Dewas: लिवइन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, 10 महीने से फ्रिज में रखा था शव, बोला- दोस्त के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

MP News: शुक्रवार को बलवीर की पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची तो फ्रिज से खून बहता नजर आने के साथ ही तेज दुर्गंध भी आई. इसके बाद बलवीर ने बैंक नोट प्रेस थाने जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी
Dewas: Live-in partner kills girlfriend, accused confesses crime

देवास: लिवइन पार्टनर ने की प्रेमिका की हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म

MP News: 10 महीने से एक महिला की लाश फ्रिज में रखी हुई थी. जिस कमरे में फ्रिज रखा था, उसके नजदीक के कमरे में दूसरा परिवार भी रहता था. लेकिन 6 महीने से नजदीकी कमरे में रह रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी. आरोपी बीच-बीच में आकर कमरा चेक करता रहता था. शुक्रवार यानी 10 जनवरी की दोपहर महिला की लाश बरामद होने के बाद चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा. उसने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की थी.

क्या है पूरा मामला?

देवास की वृंदावन धाम कॉलोनी के मकान नंबर 128 के बाहर के कमरे की सफाई करने के लिए शुक्रवार सुबह खोला गया तो कमरे में रखे फ्रिज से खून बहता हुआ नजर आया. इस कमरे में पुराने किरायेदार संजय पाटीदार का सामान रखा हुआ था. दरअसल इस मकान में जुलाई 2024 में बलवीर सिंह ठाकुर अपने परिवार सहित रहने आए थे. वह पीछे के दो कमरों में रह रहे थे और उन्हें आगे के कमरों की भी आवश्यकता थी, जिसके लिए वह लगातार मकान मालिक से संपर्क कर रहे थे. मकान मालिक पुराने किरायेदार संजय पाटीदार से कमरा खाली करने का कह भी रहे थे लेकिन पाटीदार से संपर्क नहीं हो रहा था.

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर में मिले 2 मगरमच्छ, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, आज दुर्गावती टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा

बुधवार यानी 8 जनवरी को बलवीर ठाकुर के परिवार ने कमरे का ताला तोड़ा तो कमरे का फ्रिज चालू मिला. जिसे बंद कर दिया गया. शुक्रवार को बलवीर की पत्नी कमरे की सफाई करने पहुंची तो फ्रिज से खून बहता नजर आने के साथ ही तेज दुर्गंध भी आई. इसके बाद बलवीर ने बैंक नोट प्रेस थाने जाकर इसकी जानकारी पुलिस को दी.

आरोपी उज्जैन के इंगोरिया का रहने वाला है

मकान में उज्जैन के इंगोरिया का रहने वाला संजय पाटीदार अपनी लिव इन पार्टनर प्रतिज्ञा उर्फ पिंकी प्रजापत के साथ रहता था. उसने मार्च 2024 को यह मकान खाली कर दिया था लेकिन अपना कुछ सामान आगे के कमरे में रख दिया था. इसकी एवज में उसने मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को किराया देने का वादा किया था. लेकिन उसके बाद से उसने किराया तो नहीं दिया. बीच-बीच में आकर सामान जरूर ले जाता रहा. उसके बारे में धीरेंद्र ने को भी जानकारी नहीं लगी. जब उसमें 10 महीने तक किराया नहीं दिया तो धीरेंद्र ने ही बलवीर को कमरे का ताला तोड़ने को कह दिया. इसके बाद पिंकी की लाश मिली.

ये भी पढ़ें: Bhopal में कॉलेज बस को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

पड़ोसियों को भी नहीं पता था कि वे शादीशुदा नहीं थे

पिंकी के बारे में जब विस्तार न्यूज की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि वह धार्मिक प्रवृति की महिला थी. अड़ोस-पड़ोस में सभी से उसके बहुत अच्छे संबंध थे. संजय और पिंकी का बहुत बढ़िया कपल भी थे. पड़ोसियों को भी यह नहीं पता था कि वह दोनों शादीशुदा नहीं थे. पिंकी की उम्र करीब 35 साल थी और उनका कोई बच्चा भी नहीं था. दोनों अक्सर बाहर घूमने भी जाते थे. पिंकी घर से ब्लाउज सिलने और चूड़ियां बेचने का काम भी करती थी. हालांकि संजय पड़ोसियों से ज्यादा बात नहीं करता था. इस वजह से किसी को यह जानकारी नहीं थी कि वह क्या काम करता है.

अपने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

फ्रिज में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी हासिल होते ही संजय पाटीदार को पकड़ने के लिए एक टीम उज्जैन के इंगोरिया रवाना कर दी. वहां से पकड़कर देवास लाकर पूछताछ में उसने हैरानी भरा खुलासा किया. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह पिछले 5 साल से पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था. लेकिन 2024 की जनवरी से पिंकी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर उसने अपने ही गांव के साथी विनोद दवे के साथ मिलकर पिंकी की गला घोंटकर हत्या की.

ये भी पढ़ें: MP में आज बारिश और ओले का अलर्ट, दिल्ली में छाया घना कोहरा, पढ़ें आज का मौसम समाचार

आरोपी ने आगे बताया कि हाथ-पैर बांधकर उसे फ्रिज में रखा. फ्रिज को बांधकर कवर कर चालू हालत में छोड़कर चला गया. वह बीच-बीच में आकर फ्रिज चेक भी करता रहता था. वही दिसंबर महीने में उसने साथी विनोद दवे को एक अपराध में मामले में राजस्थान के टोंक के कोतवाली थाने के एक अपराध के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा हुआ है. अब उसे भी पूछताछ के लिए लाने की पुलिस योजना बना रही है.

ज़रूर पढ़ें