Uttarakhand जानें वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द शुरु होगी हवाई सेवा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बागेश्वर, मसूरी, नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्राइवेट हेली कंपनियों के साथ यूकाडा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है.
Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड जानें वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब यहां आने वाले पर्यटक हवाई मार्ग से कम समय में आसानी से कई जगहों की यात्रा कर सकते है. यहां के तीन प्रमुख शहरों–बागेश्वर , मसूरी और नैनीताल के लिए इसी महीने (जनवरी) के अंत तक हेली सेवा शुरू होने जा रही है. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने इस परियोजना के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं . जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव की अचार संहिता हटने के बाद मसूरी, बागेश्वर और नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू हो सकती हैं. इन तीनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से टूरिस्टों और यात्रियों को काफी सुविधा होगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

जल्द ही तय किया जाएगा तीनों जगहों का किराया

बागेश्वर, मसूरी, नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्राइवेट हेली कंपनियों के साथ यूकाडा सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है. हालांकि अभी इन तीनों ही जगहों के लिए हेली सेवा के किराया का निर्धारण नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जल्द ही तीनों जगहों के लिए हेली सेवा का किराया भी निर्धारित कर दिया जाएगा.

टूरिज्म और तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावा

नैनीताल, बागेश्वर और मसूरी के लिए हेली सेवा शुरू होने पर टूरिज्म और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, ये तीनों ही जगहें टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है. पर्यटन के उद्देश्य से यह बड़ा कदम है. इसके जरिए पर्यटक उंचाई से नैनीताल, मसूरी और बागेश्वर की हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे. हेली सेवा के लिए बागेश्वर व नैनीताल में हेलिपैड तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या वोटिंग के दौरान साथ ले जा सकते हैं मोबाइल? जानिए क्या कहता हैं नियम

आपदा राहत कार्य में मिलेगी मदद

अक्सर यहां के जंगलों में आग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसे काबू में करने के लिए हेलिकॉप्टरों की मदद ली जाती है. हेली सेवा शुरू होने और हेलिपैड बनने से आपदा के समय हेलिकॉप्टर से बचाव व राहत कार्यों में भी बड़ी मदद मिलेगी. इसको लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्सुक दिख रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें