LIVE: PM मोदी ने किया जेड मोड़ टनल का उद्धघाटन, अब किसी भी मौसम में 1 घंटे की दूरी 15 मिनट में होगी तय
LIVE: सोमवार, 13 जनवरी को PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में Z-MORE टनल का उद्घाटन किया. श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. इस टनल के ना होने से आम लोगों को श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच पहले 1 घंटे से ज्यादा समय लगता था. अब टनल के कारण यह दूरी 15 मिनट में पूरी हो पाएगी.
इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी. दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को क्रॉस करने में पहले 3 से 4 घंटे का समय लगता था. अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी. ठंड के मौसम में बर्फबारी के कारण यह हाइवे 6 महीने बंद रहता था. लेकिन अब यह टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिल गई है.
महाकुंभ का आज से शुभारंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा पर आज श्रद्धालु आस्था और विश्वास के संगम में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. इस मौके पर तकरीबन 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. श्रद्धालुओं के 45 दिन का कल्पवास भी आज से ही शुरू हो गया है.
संगम नोज पाए हर घंटे 2 लाख भक्त सनातन धर्म और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं. बता दें कि संगम नोज समेत करीब 12 किमी एरिया में स्नान घाट बनाया गया है. संगम पर एंट्री के सभी रास्तों में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. महाकुंभ में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. इसके चलते श्रद्धालु 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं.
इस पवन मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में शुरू महाकुंभ देश और दुनिया के लोगों के लिए एक शानदार अवसर है. इस महाकुंभ के जरिए श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक विरासत को जानने और समझने का अद्भुत अनुभव मिलेगा, इसके साथ ही संतों का मार्गदर्शन भी मिलेगा. यह आयोजन 144 वर्षों के बाद एक विशेष मुहूर्त पर हो रहा है, जिस कारण इसकी विशेषता और अधिक हो गई है.
महाकुंभ से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे विस्तार न्यूज़ के साथ