CG News: OBC आरक्षण पर सियासत जारी, एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, CM साय बोले- इनके पास कोई मुद्दा नहीं
CG News: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण की प्रक्रिया में जिला पंचायत के 33 में से एक भी पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हो सका है, जिससे छत्तीसगढ़ में सियासी तलवार खींच गई है, कांग्रेस इस पर बड़ा बवाल करने की तैयारी के साथ आह्वान कर रही तो वहीं भाजपा नियम, कानून, संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आरक्षण होना बता रही है.
OBC आरक्षण पर बवाल मचाने की कही बात
नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के एक बयान ने छत्तीसगढ़ में राजनीतिक भूचाल मचा दिया है..महंत ने जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर यह कह दिया है कि इस मुद्दे पर अधिक बवाल मचाओ. बयान आया और फिर क्या था बीजेपी ने आरक्षण को लेकर चल रही सियासत में आग में घी डालने का काम हो गया.
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं – सीएम विष्णु देव साय
एक तरफ सीएम साय ने कहा कांग्रेस इस विषय पर राजनीति कर रही है, माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर निर्णय लिया गया है, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा है नहीं लेकिन लोगों को भड़काना है.
आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे – अरुण साव
वही भाजपा प्रदेश कार्यालय में तो डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के ऊपर हमला बोला. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से आरक्षण के विरोधी रही है अन्य पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है, यह पूरा इतिहास बताता है. कांग्रेस के नेता आरक्षण को लेकर भ्रम पैदा कर रहे है.बवाल होना चाहिए ऐसे शब्दों का उपयोग कर रहे है.
जिला पंचायत में OBC को आरक्षण नहीं
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सिफारिशों पर आरक्षण दिया गया है. इस आरक्षण प्रक्रिया में OBC वर्ग को एक भी सीट नहीं दी गई. बता दें कि 33 जिलों में 16 सीट ST, 4 SC और 13 सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुए है.
1 दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
इस मुद्दे को लेकर को निकाय चुनाव में भुनाने की कोशिश कांग्रेस कर रही है, यही वजह है कि आरक्षण के मुद्दे पर आप जनता के बीच जाने की तैयारी कांग्रेस कर रही है. वही आरक्षण को लेकर सियासत पर प्रदेश अध्यक्ष बैज कह रहे है हमको पहले से ही शंका था ओबीसी को नुकसान होने वाला है. वह आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को एक दिवसीय धरना देगी.