Delhi Election से पहले AAP को बड़ा झटका, शराब घोटाला मामले में केजरीवाल-सिसोदिया पर चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने दी ED को मंजूरी

Delhi Election: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले के मनी लांड्रिंग से संबंधित मामले में ED को केस चलाने की मंजूरी दी है.
Arvind Kejriwal and Manish Sisodia

केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ गृह मंत्रालय ने ED को शराब घोटाले के मनी लांड्रिंग से संबंधित मामले में केस चलाने की अनुमति दा दी है

Delhi Election: दिल्ली चुनाव (Delhi Election) से पहले आप को बड़ा झटका लगा है. जहां आज, 15 जनवरी को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं उससे पहले उन्हें गृह मंत्रालय से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ शराब घोटाले के मामले में गृह मंत्रालय ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

गृह मंत्रालय ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ शराब घोटाले के मनी लांड्रिंग से संबंधित मामले में ED को केस चलाने की मंजूरी दी है. बता दें, पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अधिकृत अनुमति आवश्यक है. ED ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है.

ED की चार्जशीट

मालूम हो कि ED अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट (Charge Sheet) भी पेश कर चुकी है. जिसके बाद केजरीवाल ने ED की चार्जशीट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए इसपर संज्ञान लेने पर रोक लगाई जाने की मांग की है. ED ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी.

ED ने केजरीवाल को बताया मास्‍टरमाइंड

शराब घोटाला मामले में पेश ED ने अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है. ED के मुताबिक, केजरीवाल और सिसोदिया ने साउथ लॉबी की मदद के लिए आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए थे. जिसमें कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से आम आदमी पार्टी ने 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था.

ठोस सबूत नहीं

इस मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि शराब नीति मामले में अभी तक कुछ ठोस सबूत नहीं मिले हैं. पार्टी ने हमेशा से इस आरोप का खंडन किया है. हालांकि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह देखना होगा कि चुनावों पर इसका क्या असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: ‘Maha Kumbh’ कार से जानें का है प्लान, तो पार्किंग को लेकर न हो परेशान…! जानें प्रशासन की क्या है व्यवस्था

विधानसभ चुनाव से पहले बड़ा झटका

5 फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव है. लेकिन इससे पहले AAP को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी सहित सभी दल चुनाव की तैयारियों में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट भी जारी कर दी है. ऐसे में गृह मंत्रालय का चुनाव से पहले यह आदेश केजरीवाल और AAP की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

ज़रूर पढ़ें