कुंभ जाने को लेकर 50 साल पहले Steve Jobs ने लिखा था पत्र, अब 4.3 करोड़ में हुआ नीलाम

कुंभ जाने की इच्छा से लिखा हुआ स्टीव जॉब्स ने 50 साल पहले एक पत्र लिखा था. कुंभ के ऊपर लिखा स्टीव का ये पत्र अब 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है.
Steve Jobs Letter

50 साल पहले कुंभ को लेकर लेखी गई स्टीव जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ

Steve Jobs Letter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का आगाज हो चूका है. इस बार 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ 2025 26 फरवरी तक चलेगा. जिसमें करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु देश और दुनिया के कोने कोने से आने वाले हैं. इस महाकुंभ में 17 दिनों के कल्पवास के लिए एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स पहुंची हुई हैं. इसी बीच स्टीव जॉब्स का कुंभ को लेकर लिखा हुआ एक पत्र काफी वायरल हो रहा है. जिसकी नीलामी की गई है.

स्टीव जॉब्स ने कुंभ के ऊपर लिखा था पत्र

कुंभ जाने की इच्छा से लिखा हुआ स्टीव जॉब्स ने 50 साल पहले एक पत्र लिखा था. कुंभ के ऊपर लिखा स्टीव का ये पत्र अब 4.32 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह बात साल 1974 की है. स्टीव जॉब्स ने यह पत्र अपने 19वें जन्मदिन से ठीक पहले लिखा था. इस पत्र में उन्होंने भारत और आध्यात्मिकता में रुचि को दर्शाया था.

पत्र में स्टीव ने भारत में लगने वाले कुंभ के मेले को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की थी. मेले में जाने के लिए अपनी योजनाओं के बारे भी स्टीव ने इसमें लिखा था. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टीव जॉब्स ने यह पत्र अपने बचपन के मित्र टिम ब्राउन को भेजा था.

पत्र में स्टीव जॉब्स ने कुंभ को लेकर लिखा, ‘मैं अप्रैल में भारत में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, मैं मार्च महीने में किसी भी समय आउंगा. हालांकि, यह अभी निश्चित नहीं है.’ अपने पत्र को स्टीव जॉब्स ने शांति शब्द के साथ खत्म किया है, जो दर्शाता है कि स्टीव जॉब्स का हिंदू धर्म के प्रति आध्यात्मक झुकाव था.

यह भी पढ़ें: जहां दर्जनों बार टूटी कांग्रेस, की गई सोनिया गांधी की जासूसी…24 अकबर रोड की अनकही कहानी

स्टीव उत्तराखंड में नीम करौली बाबा के आश्रम जाना चाहते थे. लेकिन उन्हें पता चला कि आध्यात्मिक गुरू पिछले साल गुजर गए.

महाकुंभ में स्टीव की पत्नी लॉरेन

स्टीव जॉब्स कुंभ मेला तो नहीं आ पाए थे, लेकिन उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनकी इच्छा पूरी करने के लिए महाकुंभ आई हैं. लॉरेन की यात्रा के दौरान एक छोटी सी परेशानी आई. महाकुंभ मेले में उनकी यात्रा के दूसरे दिन ही उन्हें एलर्जी हो गई, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और गंगा नदी में स्नान करने का अपना फैसला नहीं बदला. इसके अलावा उन्हें स्वामी कैलाशानंद गिरी से ‘कमला’ नाम भी मिला है. भारत में पॉवेल जॉब्स के साथ 40 लोगों की टीम है. स्टीव जॉब्स के लेटर की नीलामी Bonhams ने की है.

ज़रूर पढ़ें