LIVE Updates: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न रैन बसेरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया.
LIVE Updates: आज की ताजातरीन खबरों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न रैन बसेरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया. दूसरी ओर, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया है, हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच डील अभी पूरी नहीं हुई है. वहीं, हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक ने अपनी कंपनी को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, दिल्ली में 17 से 21 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी. इन सभी घटनाओं के साथ ही देश और दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए विस्तार न्यूज़ के साथ बने रहिए.