Chhindwara: 40 घंटे बाद कुएं से एक मजदूर का शव निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी
Chhindwara: छिंदवाड़ा में एक कुआं धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. मंगलवार शाम हुए हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. करीब 40 घंटे बीत जाने के बाद टीम ने एक मजदूर के शव को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है. रेस्क्यू अभी भी जारी है. बाकी के दो मजदूरों के शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे में एक महिला समेत कुल तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. घटनास्थल की मिट्टी की भुरभुरी होने के कारण रेस्क्यू टीम को राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिट्टी भुरभुरी होने के कारण हो रही देरी
छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया था. कुएं की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. 40 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद रेस्क्यू जारी है. जानकारी के मुताबिक भुरभुरी मिट्टी होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. बार-बार कुआं फिसल रहा था.
2 शवों को निकालने रेस्क्यू जारी
मलबे में दबे बाकी के दो मजदूरों का शव बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. SDRF की टीम जल्द ही दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकाल लेगी.
बुधवार सुबह आवाज आना हो गई थी बंद
मंगलवार शाम हादसा होने के बाद करीब 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ था. पुलिस और प्रसाशन की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची. इसके बाद SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी. बुधवार सुबह 5 बजे तक नीचे से मजदूरों की आवाज आ रही थी, लेकिन अब वह भी आना बंद हो गई थी.
धंसा था पुराना कुआं
छिंदवाड़ा के खूनझिर खुर्द में मंगलवार को एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया था. इस हादसे में एक महिला सहित तीन मजदूर मलबे में दब गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया था.