रील बनाना पड़ा भारी! वीडियो बनाते हुए कर रहे थे ड्राइविंग,नहर में कार गिरने से 2 की मौत

Bhopal: भोपाल में रील बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. कार चलाते समय वीडियो बनाने के चक्कर में कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार में नहर गिर गई.
bhopal

भोपाल हादसा

Bhopal: हमेशा गाड़ी चलाते समय मोबाइल नहीं चलाने के लिए कहा जाता है. साथ ही इन दिनों युवाओं के बीच रील और वीडियो का क्रेज भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल चलाना और रील बनाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कार चलाते समय वीडियो बनाने के दौरान युवकों का बैलेंस बिगड़ गया. इससे कार नहर में गिर गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

रील बनाना पड़ा भारी

घटना कोलार थाना क्षेत्र की है. एक निजी ढाबे से खाना खाकर तीन दोस्त विनीत, पलाश और पीयूष वापस लौट रहे थे. इस दौरान विनीत गाड़ी चलाते समय रील बना रहा था. रील बनाने के दौरान अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और कार केरवा नदी की नहर में गिर गई.

दो युवकों की मौत

इस हादसे में विनीत और पलाश की मौत हो गई है, जबकि पीयूष की हालत गंभीर है. उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोलार पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दोस्त थे तीनों युवक

जानकारी के मुताबिक तीनों युवक दोस्त थे. दोनों मृतक पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में अनुकंपा नियुक्ति पर काम कर रहे थे. वहीं, घायल पीयूष अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

ये भी पढ़ें- ‘विंध्य’ को मिले निवेश के नए पंख, CM मोहन यादव ने शहडोल में किया Regional Industry Conclave का शुभारंभ

कांच तोड़ कर निकाला गया बाहर

जानकारी के मुताबिक संकरी पुलिया होने की वजह से हादसा हुआ. हादसा इतना भयानक था कि कार का कांच तोड़कर युवकों को बाहर निकाला गया. दोनों युवकों के शव को हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इस घटना को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि रील बनाने और स्टंट करने के चक्कर मे युवा अपनी जान को खातरे मे डाल रहे हैं. ये हादसा भी इसी कारण हुआ है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ड्राइव करने के दौरान रील बनाने और स्टंट करने से बचें.

ये भी पढे़ं- MP के CM मोहन यादव का दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी क्रेज, PM मोदी और शाह समेत स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

ज़रूर पढ़ें