Bhopal से राजगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी, बदला गया रूट

Bhopal: भोपाल से राजगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. पार्वती नदी पर स्थित 49 साल पुराना ब्रिज धंसने से यहां आवाजाही बंद हो गई है. साथ ही रूट को डायरवर्ट कर दिया गया है.
bhopal_bridge_news

भोपाल पार्वती नदी क्षतिग्रस्त ब्रिज

Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल से राजगढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी अब बढ़ गई है. गुरुवार रात को बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर पार्वती नदी का पुल अचानक धंस गया. करीब 49 साल पुराने इस पुल के धंसने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम रात में ही मौके पर पहुंची. इसके साथ ही पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अब MPRSC के 15 इंजीनियरों की टीम इसकी जांच करेगी. जांच होने तक रूट को डायवर्ट किया गया है.

पार्वती नदी पर पुल धंसा

घटना भोपाल के बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित पार्वती नदी पर बने पुल की है. 16 जनवरी की रात इस पुल पर अचानक क्रैक आ गया. पुल धंसने की वजह से यहां से गुजरने वाले सभी भारी वाहनों के आने-जानें पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहा पुल भोपाल जिले के बैरसिया और राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ को सीधे जोड़ता था. ऐसे में इस रास्ते को बंद करने से लोगों को करीब 50 KM लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है.

1976 में बनाया गया था पुल

इस पुल का निर्माण 1976 में हुआ था. जानकारी के मुताबिक पार्वती नदी पर बने इस पुल की मरम्मत दो साल पहले ही की गई थी. राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर स्थित यह पुल नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है. इस पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को महाकुंभ में शामिल होंगे पंडित Dhirendra Shastri, डुबकी लगाकर हिंदुओं के लिए लेंगे ये बड़ा प्रण

15 इंजीनियरों की टीम करेगी जांच

अब MPRSC के 15 इंजीनियरों की टीम इसकी जांच करेगी. गुरुवार रात को पुल धंसने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. बैरसिया SDM आशुतोष शर्मा गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की. इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग
भी की गई.

ये भी पढ़ें- करोड़पति सौरभ शर्मा की जान को खतरा! मोहन सरकार से मांगी सुरक्षा, गारंटी मिलने पर बड़ा खुलासा करने की कही बात


ज़रूर पढ़ें