President मुर्मू ने Madhya Pradesh की रुबीना और कपिल को अर्जुन अवॉर्ड 2024 से नवाजा, CM मोहन यादव ने दी बधाई
रूबीना और कपिल को अर्जुन अवॉर्ड 2024
MP News: मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस (Rubina Francis) और कपिल परमार (kapil Parmar) को देश के के प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड 2024 (Arjuna Award 2024) से नवाजा गया. शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने पैरा-जूडो प्लेयर कपिल परमार और पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस गौरव और खुशी के पल पर CM डॉ. मोहन यादव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है.
कपिल और रुबीना सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जबलपुर की पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस और सीहोर के पैरा-जूडो प्लेयर कपिल परमार को ‘अर्जुन अवॉर्ड 2024‘ से सम्मानित किया. मध्य प्रदेश के दोनों खिलाड़ियों ने पैरिस पैरा ओलंपिक 2024 में पदक जीता था.
CM मोहन यादव ने दी बधाई
इस मौके पर CM मोहन यादव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होनें कहा- अभिनंदन चैंपियंस! राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के कर कमलों से मध्य प्रदेश के जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस एवं सीहोर के बेटे कपिल परमार को ‘अर्जुन अवॉर्ड 2024′ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई. आपकी इस उपलब्धि से प्रदेश तथा देशवासी गौरवान्वित हुए हैं. आप इसी तरह अपने प्रदर्शन तथा प्रतिभा से नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें, शुभकामनाएं.’
पैरा-जूडो प्लेयर कपिल परमार
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले पैरा-जूडो प्लेयर कपिल परमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कपिल ने पैरिस पैरा ओलंपिक 2024 में जूडो में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. पैरा ओलंपिक के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने जूडो में कोई पदक जीता था. कपिल ने पैरा ओलंपिक के पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में ब्राजील के एलिएलटन डि ओलिवेरा को 10-0 से हरा कर कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही इतिहास रचा था.
पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की बेटी और पैरा-शूटिंग खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने पेरिस पैरा ओलिंपिक 2024 में विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था. पेरिस पैरा ओलिंपिक 2024 रुबीना फ्रांसिस की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी. साथ ही कॉल पर बात भी की थी.