Ujjain: अभिनेत्री मौनी रॉय ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, बोलीं- भस्म आरती को जीवन भर नहीं भूल सकती
उज्जैन: अभिनेत्री मौनी रॉय ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, भस्म आरती में शामिल हुईं
MP News: अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) आज उज्जैन (Ujjain) पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा-अर्चना की. पति सूरज नांबियार के साथ तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुईं. बाबा का आर्शीवाद लिया और पूजा-अर्चना की.
2 घंटे तक नंदी हॉल में किया जाप
मौनी रॉय, बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं. यहां उनके साथ पति सूरज नांबियार भी मौजूद रहे. मौनी 2 घंटे तक मंदिर के नंदी हॉल में जाप करती नजर आईं. यहां उन्होंने बाबा के सामने में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया. मंदिर पुजारियों ने दोनों को प्रसाद दिया और ‘जय श्री महाकाल’ का पटका भी पहनाया.
ये भी पढ़ें: पहले कबूतर, फिर चूहा अब इंदौर एयरपोर्ट पर दिखा डॉग, यात्रियों की जान से खिलवाड़, ऑफिसर- NGO की वजह से आते हैं
‘जो आरती देखी है, उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती’
मीडिया से बात करते हुए मौनी राय ने कहा कि आज मैं धन्य हो गई. काफी समय से यह मन था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आऊं. यहां आकर पूजा करूं. आज मैंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही जो आरती देखी है, उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती. मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा महाकाल की भस्म आरती मुझे इस तरह से देखने का मौका मिलेगा.
कौन हैं मौनी रॉय?
मौनी अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में काम करती हैं. वे रॉय को सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज “नागिन” और इसके सीक्वल “नागिन 2” में आकार बदलने वाली नागिन की भूमिका के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है. देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं.