MP News: स्वामित्व योजना के तहत 15.63 लाख हितग्राहियों के मिले संपत्ति कार्ड, सीएम बोले- ये भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के हितग्राही सीहोर के मनोहर मेवाड़ा से बात की
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वामित्व योजना के तहत देश के 65 लाख हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए. प्रदेश में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिवनी में किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल हुए. इस कार्यक्रम के माध्यम से 1052 गांवों के 15.63 लाख हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड बांटे गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव गांव में मकान मालिकों को स्वामित्व का अधिकार दिया है. आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 15 लाख 60 हजार से ज्यादा ग्रामीणों को भूमि अधिकार मिला है. यह भू-अधिकार नहीं, स्वाभिमान का अधिकार है.
‘दूध खरीदने पर देंगे बोनस’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के काम में हम कोई बीजेपी-कांग्रेस नहीं करेंगे. दूध खरीदने पर बोनस देंगे. गोशाला बनाएंगे. 10 से ज्यादा गाय जो पालेगा, सरकार उनको अनुदान देगी और दूध भी खरीदेगी. आजादी तो 1947 में आ गई थी लेकिन गांव का आदमी घर बनाए तो बैंक में उसका कोई कीमत नहीं होती थी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के 6 जिला अध्यक्षों लिस्ट जारी होना बाकी, दिग्गज नेताओं में उम्मीदवारों को लेकर सहमति नहीं
सिवनी के धनौरा में खुलेगा कॉलेज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के धनौरा में कॉलेज खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा, सिवनी में मेडिकल कॉलेज का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. बरघाट में कांचनामंडी जलाशय में नहर प्रणाली को पूरा कराया जाएगा. संजय सरोवर बांध में फ्लोटिंग सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा.
सीहोर के हितग्राहियों से पीएम ने की बात
कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रूप से जुड़े. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सीहोर जिले के लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से बात की. पीएम ने उनके परिवार के बारे में बातचीत की. पूछा-आप खुश हैं या नहीं?
हितग्राही ने बताया कि उन्हें स्वामित्व योजना का पट्टा मिलने पर परिवार खुश है. मेवाड़ा ने कहा कि मकान के कागज होने की वजह से सब काम आसान हो गया है। पट्टा मिलने के बाद 10 लाख रुपये का लोन लिया है. इससे डेयरी फार्म खोला है. इसमें 5 गाय और एक भैंस हैं. परिवार के लोग डेयरी के काम के साथ किसानी भी करते हैं.
मनोहर ने पीएम से कहा- मेरी आमदनी 20 हजार रुपये के आसपास है. इसमें से मैं किस्त भर देता हूं और उससे घर खर्च भी चल जाता है.