Ujjain: रिटायर्ड सहायक बैंक प्रबंधक के ठिकाने पर EOW का छापा, 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का हुआ खुलासा, 8 लाख कैश भी बरामद

MP News: एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि सुहाने पर पहले भी बैंक में ऋण संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थी. सुहाने ने साल 1992 में 3 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर जॉइन किया था
Ujjain: Raid at the house of retired assistant bank manager, property worth Rs 5 crores unearthed

उज्जैन: रिटायर्ड सहायक बैंक प्रबंधक के घर पर छापा, 5 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

MP News: उज्जैन में शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW की टीम ने रिटायर्ड सहायक बैंक प्रबंधक अनिल सुहाने के ठिकाने पर छापेमारी की. सुहाने के बी 2/20 बंसत विहार स्थित घर पर छापा मारा. टीम को करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है. छापे में EOW की टीम को अब तक दो बड़े मकान, दो दुकान सहित तीन बैंक लॉकर की जानकारी हाथ लगी है. इसके अलावा 8 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए है. EOW और पुलिस की 30 सदस्यीय जॉइंट टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

कमर्शियल प्रॉपर्टी मिली जिसकी गणना बाकी

EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि करीब तीन घंटे से चल रही सर्चिंग में अब तक अनिल सुहाने के पास से 2500 स्क्वायर फीट का चार मंजिला मकान. सुहाने जिस घर (1500 स्क्वायर फीट) में अभी रहता है. उस मकान सहित उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लाट, तीन गाडी, 8 लाख कैश और बैंक में तीन लॉकर भी मिले हैं. टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. जिसकी गणना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सेना के सम्मान में ‘आर्मी मैराथन’ का आयोजन, CM मोहन यादव बोले- भारतीय सेना हमारी बैकबोन है

कुल आय 70 लाख, संपत्ति मिली 5 करोड़

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि सुहाने पर पहले भी बैंक में ऋण संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थी. सुहाने साल 1992 में 3000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर जॉइन किया था. हिसाब से सुहाने की अब तक की आय 70 लाख रुपये की होना चाहिए थी. लेकिन उनके पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है। सुहाने हाल ही में 31 दिसम्बर 2024 को बैंक के सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें