MP News: रील बनाने वालों को बाबा बागेश्वर की नसीहत, बोले- रील्स बनाना है तो महाकुंभ में मत जाओ

MP News: बाबा बागेश्वर 25 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे. यहां पर वह विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे
Chhatarpur: Baba Bageshwar said if you want to make a reel then don't go to Maha Kumbh

छतरपुर: बाबा बागेश्वर ने कहा कि रील बनाना है तो महाकुंभ मत जाइए

MP News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने रील बनाने वालों को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि रील्स बनाना है तो महाकुंभ (Mahakumbh) मत जाइए. सोमवार यानी 20 जनवरी को बाबा छतरपुर में थे. यहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ये सोशल मीडिया का विषय नहीं, आस्था का विषय है.

महाकुंभ आस्था और संस्कृति का विषय- बाबा बागेश्वर

छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आयोजित जनजागृति सम्मेलन को बाबा ने संबोधित किया. इस सम्मेलन में बाबा ने कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) मुद्दे से भटक रहा है. रील्स बनाने के लिए नहीं, रियल के लिए जाएं. सोशल मीडिया का विषय नहीं, आस्था का विषय है. उन्होंने कहा कि वह हिंदुओं को जगाने और हिंदुस्तान को बचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के परिवार की 15 हजार करोड़ की संपत्ति पर सरकार का हो सकता है कब्जा, जानिए क्या है मामला

बाबा ने आगे कहा कि महाकुंभ आस्था और संस्कृति का विषय है. कल्चर को समझकर उसे बढ़ाने के लिए है. मैंने पहले भी कहा था कि महाकुंभ में रील्स बनाने के लिए नहीं जाना चाहिए. यहां पर ये जो सब चीजें चल रही हैं. इससे कहीं न कहीं महाकुंभ मुख्य मुद्दे से भटक रहा है. चाहे वो किसी बच्ची, व्यक्ति के खिलाफ या उनके पक्ष या उसके बारे में कहा जा रहा हो. महिमामंडन एक दिन कर लिया बस हो गया.

महाकुंभ में कथा करेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बाबा बागेश्वर 25 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे. यहां पर वह विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. वे संगम स्थित हनुमान मंदिर में 3 दिवसीय हनुमान कथा में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि उनके कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ अभियान को आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा मंडल बनाने की बात कही. उनका कहना है कि महाकुंभ में हिंदू एकता पर विमर्श होना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें