Bhopal: आम जनता के लिए 3 दिनों तक खोला जाएगा राजभवन, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग

MP News: 25 जनवरी को राजभवन के द्वार आम लोगों के लिए खोले जाएंगे. ये 25, 26 और 27 जनवरी तक सभी के लिए खुला रहेगा
Bhopal: Raj Bhawan will be opened for general public on the occasion of Republic Day

भोपाल: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम जनता के लिए खोला जाएगा राजभवन

MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में स्थित राजभवन (Rajbhawan) को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम जनता के लिए खोला जाएगा. लोग यहां लघु फिल्म, प्रदर्शन और दूसरी गतिविधियों में हिस्सा ले सकेंगे. इसके लिए समय निर्धारित किया गया है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) के निर्देश के अनुसार ये निर्णय लिया गया है. हर साल राजभवन को सभी के लिए खोल दिया जाता है.

3 दिन के लिए खोला जाएगा

25 जनवरी को राजभवन के द्वार आम लोगों के लिए खोले जाएंगे. ये 25, 26 और 27 जनवरी तक सभी के लिए खुला रहेगा. तीन दिनों में अलग-अलग समय पर लोग यहां आ सकते हैं. 25 और 27 जनवरी को यह समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. वहीं 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपन रहेगा.

ये भी पढ़ें: अगली कैबिनेट मीटिंग में आ सकता है नई एविएशन पॉलिसी का प्रस्ताव, हर 150 किमी में बनेंगे कार्गो एयरपोर्ट

विशेष क्या रहेगा

इन तीन दिनों में जो भी राजभवन आएगा वो यहां संविधान की थीम पर आधारित प्रदर्शनी को देख सकेगा. इसके साथ ही ओपन थिएटर के माध्यम से अमर शहीदों की गौरव गाथा सहित विकास की झलक दिखाने वाली लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

आर्ट एंड कैलीग्राफी पर आधारित प्रदर्शनी लगेगी. मध्य प्रदेश के योगदान पर केंद्रित गैलरी होगी, जहां दर्शक इसे देख सकेंगे और एक्सपीरियंस कर सकेंगे.

राजभवन की इमारत 145 साल पुरानी

भोपाल स्थित राजभवन की इमारत को साल 1880 में बेगम शाहजहां ने बनवाया था. इस बिल्डिंग ने 145 साल पूरे कर लिए हैं. यह यूरोपीय आर्किटेक्चर पर आधारित है. इसका निर्माण 15,423 वर्ग फुट में किया गया. निर्माण पर कुल लागत 72 हजार 878 रुपये आई थी.

ज़रूर पढ़ें