MP News: भोपाल के वैज्ञानिक दिल्ली में हुए लापता, इंटरव्यू के लिए गये थे, पिछले 4 दिनों से संपर्क में नहीं
भोपाल के वैज्ञानिक पंकज मोहन दिल्ली में हुए लापता, 4 दिनों से संपर्क में नहीं
MP News: भोपाल (Bhopal) स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) के वैज्ञानिक पंकज मोहन पिछले 4 दिनों से लापता हैं. भोपाल से दिल्ली के लिए निकले थे. दिल्ली पहुंचने के बाद उनसे परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों ने कोलार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. एक टीम को सर्चिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.
क्या है पूरा मामला?
भोपाल के भौंरी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में पदस्थ पंकज मोहन (51) 18 जनवरी को दिल्ली के लिए निकले. 19 जनवरी को उनका दिल्ली में विभागीय इंटरव्यू था. वहां पहुंचने के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था. उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. जब 4 दिन बाद भी संपर्क नहीं हो पाया तो परिजनों ने कोलार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. संस्थान ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला
आखिरी बार दिल्ली स्टेशन में देखा गया
दिल्ली पहुंचने के बाद वैज्ञानिक को दिल्ली स्टेशन पर देखा गया. आखिरी बार रेलवे स्टेशन के ATM में दिखे. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. भोपाल पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. दिल्ली पुलिस की सहायता से खोजबीन जारी है.