AAP ने खोला गारंटी का पिटारा, केजरीवाल बोले- 3 पुराने वादे रह गए अधूरे, लेकिन इस बार करेंगे पूरा!
केजरीवाल की गारंटी!
AAP Manifesto: दिल्ली के सियासी रंगमंच पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार एंट्री मारी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की आहट में अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में कुल 15 गारंटियों का ऐलान किया. इन गारंटियों में दिल्लीवासियों के लिए कुछ नए और कुछ पुराने वादे शामिल हैं. और जैसे ही केजरीवाल ने यह ऐलान किया, उनका एक और बयान चर्चा का विषय बन गया, “हम पिछले 5 साल में 3 वादे नहीं पूरे कर पाए, लेकिन इस बार उन्हें पूरा करने का भरोसा है!” आप सोच रहे होंगे, ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल को सार्वजनिक तौर पर अपने पुराने वादों को कबूल करना पड़ा? तो आइए, जानते हैं पूरी कहानी.
‘केजरीवाल की पक्की गारंटी’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के नेता अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की पक्की गारंटी’ का नारा देते हुए 15 गारंटियों का ऐलान किया है, और दावा किया है कि यह सब सिर्फ वादा नहीं, बल्कि उनके इरादे हैं. इन गारंटियों में रोजगार से लेकर महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पानी के गलत बिलों के सुधार तक की बातें शामिल हैं. खासकर महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने की योजना और बुजुर्गों के इलाज की गारंटी ने चुनावी मैदान में हलचल मचा दी है.
15 गारंटियों में क्या खास है?
केजरीवाल ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनी तो दिल्लीवासियों को मिलेंगी 15 गारंटियां. इनमें कुछ ऐसे वादे भी हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर आम जन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है. एक और खास बात यह है कि केजरीवाल ने इन गारंटियों के साथ यह भी कहा कि उनकी सरकार, 6 ‘रेवड़ियां’ और बांटेगी, यानी और भी सुविधाएं! अब सवाल उठता है, ये रेवड़ियां क्या होंगी? क्या ये चुनावी वादे सिर्फ लुभाने के लिए हैं या सच में दिल्लीवासियों की जिंदगी में बदलाव लाएंगे? इसका जवाब तो आने वाले चुनावों में ही मिलेगा.
इससे पहले क्या-क्या घोषणाएं की हैं?
- आप ने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने का वादा किया.
- दिल्ली में पढ़ाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस यात्रा करने की घोषणा आम आदमी पार्टी ने की है.
- अरविंद केजरीवाल ने वादा किया दिल्ली के सभी सीवर को अगले 5 साल में ठीक कराएंगे.
- केजरीवाल ने 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का वादा भी किया है.
- अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम लाने का वादा किया है.
- कजरीवाल के वादा किया है कि दिल्ली में अगर सरकार बनती है तो 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का संजीवनी स्कीम के तहत फ्री इलाज किया जाएगा.
- दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये के बीमा की घोषणा की है.
- AAP ने ऑटो चालकों को बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये और वर्दी के लिए 5 हजार रुपये प्रत्येक साल देने का वादा किया.
- केजरीवाल ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि देने का भी वादा किया है.
- आम आदमी पार्टी ने भीमराव अंबेडकर सम्मान के तहत दलित छात्रों को विदेश पढ़ने पर सारा खर्च उठाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: ओखला में मुस्लिम वोटों का बिखराव! AIMIM की एंट्री से BJP को मिल सकता है फायदा, समझिए कैसे
हम नहीं कर पाए-केजरीवाल
केजरीवाल ने स्वीकार किया कि उनकी सरकार पिछले पांच सालों में कुछ पुराने वादों को पूरा नहीं कर पाई. इस बयान के साथ ही, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने तीन बड़े वादों का जिक्र किया, जो अधूरे रह गए थे. हालांकि, उन्होंने इसके लिए जनता से माफी नहीं मांगी, बल्कि नए घोषणापत्र में उन वादों को फिर से प्रमुखता से शामिल किया और यह आश्वासन दिया कि इस बार वे इन्हें पूरा करेंगे.
खुद की नाकामियों को स्वीकार करना और उन पर फिर से विश्वास जताना, ये किसी भी सियासी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, लेकिन जनता को यकीन दिलाना कि इस बार सब कुछ सही होगा, यह एक बड़ी चुनौती होगी.
आलस्य नहीं, नीयत की कमी थी-केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि 3 वादे पूरे न कर पाने के पीछे कोई आलस्य नहीं था, बल्कि नीयत में कमी थी. अब सवाल यह है कि क्या दिल्लीवाले इस बार इन नए वादों और पुराने वादों के बीच संतुलन बना पाएंगे? क्या केजरीवाल और उनकी पार्टी इस बार उन वादों को निभा पाएगी जिनमें पिछले चुनावों के बाद कुछ हद तक चूक हुई थी?
इतिहास बताता है कि दिल्ली के चुनाव में AAP ने हमेशा कुछ नया पेश किया है, चाहे वो मुफ़्त बिजली हो या फिर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार. लेकिन इस बार, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये घोषणाएं सिर्फ चुनावी स्टंट साबित होंगी या इनसे दिल्लीवासियों की जिंदगी में सच में बदलाव आएगा?