Madhya Pradesh में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 12 जिलों के कलेक्टर समेत 42 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार रात को 12 जिलों के कलेक्टर समेत 42 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया. देखें लिस्ट-
ias_transfer

फाइल इमेज

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में एक बार फिर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. सोमवार देर रात 12 जिलों के कलेक्टर, CM मोहन यादव के 2 सचिव समेत कुल 42 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश में 42 IAS अधिकारियों को ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात सामान्य प्रशासन की ओर से 42 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया. इनमें 12 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें यहां से वहां किया गया है. गुना, खरगोन, डिंडौरी, सीहोर, सतना, बड़वानी, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, श्योपुर, देवास और बुरहानपुर जिले के कलेक्टर बदले गए हैं.

नेहा मारव्या पहली बार बनीं कलेक्टर

IAS किशोर कुमार कन्याल बने गुना कलेक्टर.
IAS भव्या मित्तल को खरगोन का नया कलेक्टर बनाया गया.
IAS नेहा मारव्या सिंह को डिंडौरी जिला का कलेक्टर बनाया गया.
IAS बाला गुरु को सीहोर का नया कलेक्टर बनाया गया.
IAS सतीश कुमार एस को सतना का नया कलेक्टर बनाया गया.
IAS गुंचा सनोबर को बड़वानी कलेक्टर बनाया गया.
IAS विवेक श्रोत्रिय को टीकमगढ़ जिला का कलेक्टर बनाया गया.
IAS अरुण कुमार विश्वकर्मा को रायसेन कलेक्टर बनाया गया.
IAS ऋषभ गुप्ता को खंडवा जिले का कलेक्टर बनाया गया.
IAS हर्ष सिंह को बुरहानपुर का नया कलेक्टर बनाया गया.
IAS ऋतु राज को देवास का कलेक्टर बनाया गया.
IAS अर्पित वर्मा को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया.

ये भी पढ़ें- MP के युवा बंपर भर्ती के लिए हो जाएं तैयार! 7 साल बाद SI के इतने पदों के लिए होगी परीक्षा, जानें एग्जाम पैटर्न

इसके अलावा गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह को एमडी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन बनाया गया है. खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को आयुक्त सह संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति बनाया गया है. सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह को संचालक लोक स्वास्थ्य बनाया गया गया है. सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा को एमडी, राज्य भंडार निगम बनाया गया है. बड़वानी कलेक्टर डॉ. फटिंग राहुल हरिदास को आयुक्त, मप्र गृह निर्माण बनाया गया है. टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा को ओएसडी, सह-आयुक्त तकनीकी शिक्षा बनाया गया है. रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को एमडी पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है.

ज़रूर पढ़ें