गंगा में डुबकी को लेकर MP में गरमाई सियासत! खड़गे के बयान पर उठी नाक रगड़कर माफी मांगने की मांग

MP Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गंगा स्नान वाले बयान को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायकों ने इसे लेकर हमला बोला है. वहीं, कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है.
mp_politics

MP में गरमाई सियासत

MP Politics: बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने 27 जनवरी को ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली’ का आयोजन किया. इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी महू आए. इस रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या, आपके पेट को खाना मिलता क्या. खड़गे के इस बयान को लेकर एमपी में सियासत शुरू हो गई है. BJP और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच हुजूर विधानसभा से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने उनसे नाक रगड़कर माफी मांगने की मांग की है.

‘नाग रगड़कर माफी मांगे, नहीं तो जनता पिंडदान कर देगी’

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस विदेशी हुकूमत के हिसाब से चलती है. कांग्रेस का जन्मदाता भी विदेशी हुकूमत है और कांग्रेस का नेतृत्वकर कर्तव्य विदेशी है. कांग्रेस का स्वदेशी भाव खत्म हो गया है. महात्मा गांधी ने देश में रामराज जी की कल्पना की थी. कांग्रेस ने राम को ही नकार कर दिया है. चीन के इशारे पर, पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाली आज की कांग्रेस है. पिताजी ने आपका नाम मल्लिकार्जुन रखा. आपसे उम्मीद थी कि आप राम, गंगा, गौ माता को जानते होंगे. गीता, गंगा, गौ माता भारत की आत्मा हैं. पने भारत की आत्मा पर प्रहार किया है. कांग्रेसी बिरयानी खाने चले जाएंगे. रोजा-इफ्तारी करने चले जाएंगे, आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने चले जाएंगे, लेकिन गंगा में डुबकी लगाने नहीं जाएंगे. गया में गंगा जी का ही घाट है, लोग जहां पिंडदान करते हैं. जो डुबकी लगा रहे हैं वह प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस से पिंडदान छुड़ाओ. नाक रगड़कर माफी मांगे नहीं तो जनता गंगा घाट पर कांग्रेस का पिंडदान कर देगी.’

उन्होंने आगे कहा- ‘सोनिया गांधी के इशारे पर रामकृष्ण गौतम महावीर का अपमान हो रहा है. कांग्रेस का पूरा कुनबा सनातन विरोधी है. हम गंगा में डुबकी लगाएंगे मोक्ष भी मिलता है और गंगा में डुबकी लगाने से अरबों का व्यापार भी होता है. जहां जवाहरलाल नेहरू पैदा हुए वहां की भूमि पर जाकर आम लोगों से पूछो कि कितना व्यवसाय चल रहा है. फूल, अगरबत्ती नारियल टेंट वालों से पूछो कितना व्यवसाय होता है. कांग्रेसी डुबकी वाले फोटो इसलिए नहीं खिंचवा सकते क्योंकि तुम्हारे बाप पाकिस्तान में बैठे हैं.’

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- गंगा में नहाने से नहीं दूर होगी गरीबी, राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भड़के

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने भड़कते हुए कहा-‘हिंदुओं के मजाक उड़ाना, हमारी परंपराओं को तिलांजलि देकर उनके प्रति अश्रद्धा स्थापित करना ये कांग्रेस का एजेंडा है. ये सनातन को मानने वालों कादेश है. इस तरह की बातें करके उन्होंने हिन्दू धर्म का अपमान किया है. वह महाकुंभ की परंपरा और उसकी गंभीरता को नहीं समझते हैं. अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए और जनपथ पर उनकी बात बनी रहे इसलिए इटली की भाषा बोल कर यदि हिंदुओं का अपमान करेंगे तो ये कहीं भी किसी भी तरह इजाजत योग्य नहीं है. खड़गे जी सभी से माफी मांगें. ये सभी का अपमान है. ये महाकुंभ में हमारी परंपरा का अपमान है ,संस्कृति का अपमान है. ये हिंदुओं का अपमान है. खड़गे जी फिर बात स्थापित कर रहे हैं कि इटली की कांग्रेस हिंदुओं का अपमान करती है.’

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने की माफी मांगने की मांग

खड़गे के बयान पर भड़कते हुए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा-‘एक तरफ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे तो वहीं कांग्रेस चुनाव के समय माल कांति पहनकर भगवाधारी धारण करके अपने आप को कट्टर हिंदू बताते हैं. वहीं, गंगा मैया में एक दिन सबको समाहित होना है. इस बयान के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को साधु-संतों से और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद 13 लोगों की जान लेने वाले बस ड्राइवर को कोर्ट ने दी सख्त सजा, हर मौत पर 10-10 साल की जेल

कांग्रेस ने किया पलटवार

पूर्व प्रोटेम स्पीकर और BJP विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा-‘रामेश्वर शर्मा जी मल्लिकार्जुन खड़गे जी के बयान का अर्थ समझिए. बयान की गहराई में जाइए. धर्म की आड़ में पाप छुपाने का काम न करें. आपका काम है गरीबी दूर करना. गरीबी दूर हो नहीं रही, विकास हो नहीं रहा और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.’

इसके अलावा भी लगातार खड़गे के बयान को लेकर BJP और कांग्रेस नेता एक-दूसरे के बयान पर वार-पलटवार कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें