Gwalior: BSF इंस्पेक्टर से डिजिटल अरेस्ट का मामला, ठगों का बैंक अकाउंट फ्रीज, 71 लाख रुपये की हुई थी ठगी
ग्वालियर: BSF इंस्पेक्टर से डिजिटल अरेस्ट मामले में एक बैंक अकाउंट फ्रीज
MP News: ग्वालियर के टेकनपुर में पदस्थ BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद को एक महीने पहले डिजिटल अरेस्ट रखकर उनसे 71 लाख रुपये लूटने वाले ठग अभी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. लेकिन ठगों का एक बैंक खाता फ्रीज कराने में साइबर सेल को जरूर कामयाबी मिली है. इस खाते से अबसार को उनके 10 लाख रुपये वापस मिल गए हैं. ठगों का बैंक खाता कोलकाता की बंधन बैंक में था.
ठगी की रकम को 50 से अधिक बैंक खाते में ट्रांसफर किया
ग्वालियर में BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद के साथ हुए डिजिटल अरेस्ट मामले में 50 से अधिक बैंक अकाउंट में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई. जांच में सामने आया कि ठगों ने 32 दिन तक इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट में रखकर उनसे लगभग 71 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस की साइबर टीम ने जब डिटेल खंगाली, तो पाया कि ठगी का 75% पैसा चार प्रमुख बैंक खातों में गया है. कोलकाता, कर्नाटक, औरंगाबाद और गुड़गांव के खातों में शेष राशि 50 अन्य बैंक खातों में वितरित की गई थी. कुल मिलाकर 54 बैंक अकाउंट्स में यह ठगी की रकम ट्रांसफर की गई.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा के दोस्त शरद जायसवाल को कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजा, आरोपी के पास 17 करोड़ की अवैध संपत्ति
इन खातों में से दो बंधन बैंक, एक बैंक ऑफ सिंगापुर और बैंक ऑफ बड़ौदा का था. सबसे आखिरी ट्रांजैक्शन कोलकाता स्थित बंधन बैंक के खाते में हुआ. जिसमें 14 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. जब BSF अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे, तो पुलिस ने तुरंत इस अकाउंट को फ्रीज किया. लेकिन तब तक ठग 4 लाख रुपये निकाल चुके थे. हालांकि ग्वालियर साइबर पुलिस की सतर्कता के कारण 10 लाख रुपये बचाए जा सके.
क्या है पूरा मामला?
1 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक BSF अधिकारी डिजिटल अरेस्ट में रहे. 2 जनवरी को उनके बेटे ने उन्हें इस स्थिति से मुक्त कराया. इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करवा दिया. हालांकि ठगों ने शिकायत के बावजूद BSF अधिकारी को लगातार कॉल कर गिरफ्तारी का डर दिखाया. FIR के सात दिन बाद भी यह सिलसिला जारी रहा और ठग अधिकारियों को धमकी देते रहे. वहीं ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादब ने बताया है कि टेकनपुर में पदस्थ BSF इंस्पेक्टर अबसार अहमद को 30 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर उनसे 71 लाख रुपए लूटने वाले ठग अभी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. लेकिन ठगों का एक बैंक खाता फ्रीज कराने में साइबर सेल को जरूर कामयाबी मिली है. इस खाते से अबसार को उनके 10 लाख रुपये वापस मिल गए हैं. अभी कार्रवाई जारी है.