Indore: महाकाल दर्शन कर लौट रही ट्रैवलर की टैंकर से टक्कर, चपेट में आई बाइक भी, 6 की मौत

Indore: इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक ट्रेवलर और बाइक टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हैं.
indore_accident

इंदौर में भीषण हादसा

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore News) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन कर लौट रही एक ट्रैवलर गाड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए टैंकर में घुस गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हैं. हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है.

इंदौर में दर्दनाक हादसा

घटना इंदौर जिले की मानपुर थाना क्षेत्र की है. कर्नाटक और महाराष्ट्र के श्रद्धालु उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे. इस दौरान मानपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे ट्रैवलर ड्राइवर एक बाइक सवार को हल्की टक्कर मारने के बाद संतुलन खो बैठा. इसके बाद वाहन टैंकर से जा टकराया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु

मानपुर थाना प्रभारी एसआई रवि पारिख ने बताया कि ट्रैवलर में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे में बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हो गई है. इसके साथ ही ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जिनकी पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

अधिकतर मरीजों की हड्डियां टूटी

जानकारी के मुताबिक हादसे में सविता पति तुकाराम (40), सुभाष राने (30), शीतल पिता रामचंद्र (27), तीरथ पिता रामचंद्र (48), श्रुति पति अमर (32), सागर (65), भावसिंह (36), शिव सिंह पिता श्रीकांत (31), बबीता पति फकीरा (56), राजू (63), सुनीता पति श्रीकांत (50), प्रशांत (52), शंकर (60), लता (62), मालवा पति कृष्णा (60), नीलू (50), बांगलवड़ियप्पा (55) घायल हुए हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल लाया गया है. अधिकतर मरीजों की हड्डियां टूटी हैं.

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ की टैक्स चोरी की शिकायत के बाद Eazeego Trip के ठिकानों पर पहुंची IT की टीम, 24 घंटे से रेड जारी

तेज रफ्तार से दौड़ रहा था वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर वाहन की गति बहुत ज्यादा थी. वह नियंत्रित नहीं हो पाया और बाइक को टक्कर मारने के बाद टैंकर में जा घुसा. वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. घायलों को खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- धूम मचा रहे MP के पशुपालन मंत्री लखन पटेल, हीरो स्टाइल में रेसिंग बाइक से ली ऐसी एंट्री, देखते रह गए लोग

ज़रूर पढ़ें