GIS को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी, ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बनाया जाएगा कंट्रोल रूम, 20 हजार निवेशकों के आने की उम्मीद

Global Investor Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम राजभवन में रुक सकते हैं
Traffic plan prepared for Global Investors Summit to be held in Bhopal

प्रतीकात्मक तस्वीर

Global Investor Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 से 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. शासन और प्रशासन लगातार इसे लेकर हाईलेवल मीटिंग्स की जा रही हैं. कार्यों की समीक्षा की जा रही है. राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर श्यामला हिल्स तक के रास्ते को सजाया और संवारा जा रहा है.

ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर समीक्षा बैठक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट किए जाने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. 24 और 25 फरवरी को लगातार वीआईपी मूवमेंट होगा. इससे लोगों को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. आयोजन पर नजर रखने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. पार्किंग को लेकर भी कंट्रोल रूम से निर्णय लिया जाएगा. वैकल्पिक रास्ते बनाए जाएंगे ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो.

ये भी पढ़ें: यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान पर हाई कोर्ट में 18 फरवरी को होगी सुनवाई, इंदौर और धार कलेक्टर से मांगी गई रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी समिट में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम राजभवन में रुक सकते हैं. हांलाकि इसे लेकर कोई प्लान नहीं जारी किया गया है. पीएम के अलावा गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति इसमें शामिल होंगे. देश-विदेश से लगभग 20 हजार निवेशकों के पहुंचने की उम्मीद है.

दीवारों पर की जा रही पेटिंग

भोपाल की सड़कों को सजाया और संवारा जा रहा है. शहर की सड़कों की दीवारों पर गोंड पेटिंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है. जहां जरूरत है वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.

जापान बनेगा कंट्री पार्टनर

इस समिट के लिए जापान को कंट्री पार्टनर बनाया गया है. मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर सीएम मोहन यादव ने 4 दिवसीय जापान यात्रा की थी. इसके साथ ही वहां के निवेशकों को GIS में आने के लिए न्योता दिया था. इससे पहले सीएम ने इंग्लैंड और जर्मनी की भी यात्रा की थी.

ज़रूर पढ़ें