हाथ में डंडा लेकर मैदान पर उतरे Jyotiraditya Scindia, ऐसी उड़ाई गिल्ली, देखें कंद्रीय मंत्री का अनोखा अंदाज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
Jyotiraditya Scindia: राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ अपने अलहदा अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला है. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया MP के अशोकनगर जिले में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ में शामिल हुए. इस दौरान वह खिलाड़ियों को देख खुद को रोक नहीं पाए और खिलाड़ियों के साथ गिल्ली-डंडा खेला.
मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने खेला गिल्ली-डंडा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर जिले में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गिल्ली-डंडा खेला. साथ ही युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजेता टीमों को मेडल दिया.
‘स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने का मंच‘
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान कहा- ‘खेल भावना को मजबूत करता अशोकनगर. हमारे PM नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू हुआ ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन हमारे पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहन देने का मंच बन चुका है.’
15 खेलों का हुआ आयोजन
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 15 खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जिला भर के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खेत प्रतियोगिताओं में वुशु, कुराश, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, गिल्ली- डंडा, वॉलीबॉल, रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों ने सबको खूब आकर्षित किया.
7 दिनों से चल रहा था आयोजन
अशोकनगर में 7 दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. वह करीब 2 घंटे तक महोत्सव में रहे. उन्होंने न सिर्फ खेल खेले बल्कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को मेडल भी दिए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र अशोकनगर के एक दिवसीय दौरे पर थे.