तुम्हारी कोई नौकरी नहीं खा रहा…FIR दर्ज करो, इमरती देवी ने धमकी देते हुए थाना प्रभारी से कहा, जानिए क्या है पूरा मामला

Gwalior News: पूर्व मंत्री के साथ आए समर्थकों ने भी थाना प्रभारी को धमकी दी. कहा कि FIR दर्ज कर लोगे तो भी यहां नहीं रह पाओगे और नहीं करोगे तो भी. एक समर्थक ने तो धमकी देते पूछा FIR दर्ज कर रहे हो या नहीं
Gwalior: Imarti Devi threatened the policeman and asked him to file an FIR

ग्वालियर: इमरती देवी ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहा FIR दर्ज करो

Gwalior News: पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. ताजा मामला पुलिसकर्मी को धमकाने का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इमरती देवी पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कह रही हैं कि FIR दर्ज करो. इस दौरान उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे.

‘तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा रहा’

इमरती देवी एक मामले में पुलिस द्वारा FIR दर्ज ना करने से नाराज होकर अचानक वे अपने समर्थकों के साथ डबरा के देहात थाना पहुंचीं. उन्होंने यहां आकर थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी नौकरी तो कोई नहीं खा रहा है…कोई बात नहीं है तो FIR दर्ज करो.

ये भी पढ़ें: परिवार के भरण-पोषण में दिक्कत आती है…शराब सस्ती करा दो, जनसुनवाई में फरियादी की अजीबोगरीब मांग

समर्थकों ने भी दी धमकी

पूर्व मंत्री के साथ आए समर्थकों ने भी थाना प्रभारी को धमकी दी. कहा कि FIR दर्ज कर लोगे तो भी यहां नहीं रह पाओगे और नहीं करोगे तो भी. एक समर्थक ने तो धमकी देते पूछा FIR दर्ज कर रहे हो या नहीं.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानी 8 फरवरी को डबरा के बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट हुई. उनके परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी गई. इसके बाद भी आज तक पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते अब तक केस दर्ज नहीं किया हैं. इस मामले में पीड़ित परिवार के समर्थन में पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंची थीं. यह वीडियो उसी समय का बताया जा रहा हैं.

ज़रूर पढ़ें