MP के 8 लाख अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़ी खबर, सार्थक एप से लगाना होगा अटेंडेंस, वरना अप्रैल से नहीं मिलेगी सैलरी
MP के 8 लाख कर्मचारियों को सार्थक एप से लगाना होगा अटेंडेंस
MP News: मध्य प्रदेश में सरकारी कामकाज को समय पर पूरा करने के लिए सरकार लगातार सख्त एक्शन ले रही है. राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन ने सही समय पर ऑफिस आने और काम करने के लिए आदेश दिए हैं. ये भी कहा गया है कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी सार्थक एप (Sarthak App) पर उपस्थिति नहीं दर्ज कराएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के 8 लाख अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (General Admistration Department) की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने मार्च महीने में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति नहीं दर्ज कराई तो उनकी अप्रैल महीने में सैलरी नहीं मिलेगी. इसके लिए GAD ने संबंधित विभाग और कलेक्टर को आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गोल्ड-कैश कांड मामले में ED ने सौरभ शर्मा समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया, 55 कंपनियों के खाते भी फ्रीज
सार्थक एप से अटेंडेंस क्यों?
सार्थक एक सरकारी एप है. इसके माध्यम से अधिकारी-कर्मचारी संबंधित विभाग या कार्यालय पहुंचकर अटेंडेंस लगाते हैं. ये ऑनलाइन माध्यम से होता है. इससे अस कर्मचारी के संबंधित विभाग को जानकारी रहती है वो कितने बजे ऑफिस आया और गया.
इससे क्या फायदा होगा?
सार्थक एप के माध्यम से सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का रूटीन काम का लेखा-जोखा रखा जाता है. अटेंडेंस रिकॉर्ड की सटीकता बढ़ती है. रिकॉर्ड उच्च अधिकारी देख सकते हैं. कर्मचारियों की लोकेशन देखी जा सकती है. कर्मचारियों के आने-जाने का डेटा कलेक्ट होता है. सरकार उपस्थिति के हिसाब से सैलरी बनाती है. इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश, टूर और प्रोफाइल को मैनेज किया जाता है.