Bhopal: गर्लफ्रेंड के साथ कमला पार्क घूमने गया था युवक, लड़की के भाई ने किया चाकू से लहूलुहान, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
भोपाल: गर्लफ्रेंड के भाई ने युवक पर किया जानलेवा हमला!
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कमला पार्क (Kamala Park) में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ. युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमला पार्क घूमने गया था. इसी दौरान गर्लफ्रेंड का भाई पार्क में पहुंच गया और उसने चाकू से युवक पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की छानबीन में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
मामला 19 फरवरी की शाम का बताया जा रहा है. जब एक युवक भोपाल के कमला पार्क में घूमने गया. इस दौरान वहां गर्लफ्रेंड का भाई वहां पहुंच गया. उसकी युवक के साथ बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़की के भाई ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसे गंभीर चोट आई है.
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है
ये पूरा मामला तलैया पुलिस थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायल युवक ने पुलिस को सारी जानकारी दी. इसके बाद इसे थाने लेकर गए जहां उसका बयान दर्ज किया गया. बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने युवक का सरकारी अस्पताल में इलाज भी करवाया.