Bhopal: लुटेरी दुल्हन ने खुद रची किडनैप की झूठी कहानी, जेवर लेकर दोस्तों के साथ रिसेप्शन से पहले हुई फरार
AI Image
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां फिल्मी स्टाइल में दुल्हन अपने प्रेमी के साथ शादी के रिसेप्शन के पहले जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. दूल्हे ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है.
रिसेप्शन से पहले भागी दुल्हन
18 फरवरी को आशीष रजक की शादी विदिशा जिले के गंजबासौदा में रोशनी सोलंकी से हुई थी. जिसका 19 फरवरी को रिशेप्शन रखा गया था. लेकिन रिसेप्शन से पहले ही शादी हॉल के बाहर खड़ी अज्ञात कार में सवार 3 युवकों के साथ दुल्हन फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित दूल्हे ने टीटी नगर पुलिस थाने में दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. हालांकि लुटेरी दुल्हन को लेकर दूल्हा सदमे में है, क्योंकि अपने जीवन भर की जमा पूंजी जमा करके दूल्हा आशीष ने शादी की थी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने के लिए ट्रैवल एजेंसियों की अवैध वसूली!, श्रद्धालुओं से 150 किमी के लिए वसूल रहे 10 हजार रुपये तक किराया
दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलने के बाद लुटेरी दुल्हन को लेकर टीटी नगर पुलिस जांच पर जुटी है. वहीं थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने कहा की दूल्हे की शिकायत पर दुल्हन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. हमारी एक टीम को दुल्हन की तलाश में उसके घर गंजबासौदा भेजा गया है. जो पूरी मामले की जानकारी लेकर आएगी, जिसके बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले किडनैप, अब फरार
मामला भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां स्थित गढ़वाली समाज मंदिर हॉल में आशीष रजक का 19 फरवरी को रिसेप्शन होना था. रिसेप्शन के लिए दुल्हन और दूल्हा ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर मैरिज गार्डन पहुंचे. कार से दुल्हन के उतरते ही तुरंत पीछे से एक कार आई और उसमें बैठे बदमाश दुल्हन को किडनैप कर अपने साथ कार में ले गए. बाद पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ फरार हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.