पीथमपुर में लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर 11 मिनट तक किया प्रदर्शन, सेल्फी भी ली, जानें वजह
पीथमपुर: लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर (Pithampur) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का जहरीला कचरा जलाया जाना है. जहां इसके लिए हाई कोर्ट ने भी कचरे को नष्ट करने की सहमति दे दी है. कचरा जलाने को लेकर पीथमपुर की जनता ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
गुरुवार को पीथमपुर के रहवासियों ने जहरीला कचरा जलाए जलाने को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. आम जनता, दुकानदार और दूसरे कार्यस्थलों पर काम करने वाले लोगों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. सभी लोगों ने 11 मिनट के लिए प्रदर्शन किया.
सहमति पत्र के खिलाफ प्रदर्शन
पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष हेमंत हीरोले ने नागरिकों से प्रदर्शन करने की अपील की थी. यह विरोध उन 11 नगरवासियों के खिलाफ किया गया. जिन्होंने प्रशासन के कहने पर उच्च न्यायालय में कचरे के निपटान के लिए सहमति पत्र दिया था. हीरोले ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने कार्यस्थल, दुकान या वाहन चलाते समय 11 मिनट तक काली पट्टी बांधकर सेल्फी क्लिक करें.
शहर के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन 11 लोगों के सहमति पत्र वायरल हो रहे हैं. लोग इन पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं. आज सुबह 11 बजते ही कई नागरिकों ने काली पट्टी बांधकर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह विरोध पूरी तरह से शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीके से किया जा रहा.
ये भी पढ़ें: NH-719 बना मौत का हाईवे! 40 घंटे में 12 लोगों की जान निगला, 22 घायल
337 मीट्रिक टन कचरा नष्ट किया जाना है
एक जनवरी की देर रात 12 कंटेनर में भरकर यूनियन कार्बाइड का कचरा भोपाल से पीथमपुर भेजा गया. जहां रामकी एनवाइयरो में इसे नष्ट किया जाना है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी इसके लिए सहमति दे दी है.
27 मार्च को पेश करनी होगी रिपोर्ट
राज्य सरकार को तीनों चरणों के ट्रायल रन की रिपोर्ट 27 मार्च को हाई कोर्ट के सामने पेश करना होगा. पहले तीनों चरणों की रिपोर्ट को सेंटर पॉल्यूशन बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.