GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, 60 देशों के उद्योगपति रहेंगे मौजूद

GIS 2025: प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर की तीन लोकेशन को एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया गया है
GIS 2025: Prime Minister will inaugurate Global Investors Summit today

GIS 2025: प्रधानमंत्री आज करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

GIS 2025: सोमवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर 60 से अधिक देशों के उद्योगपति मौजूद रहेंगे. पीएम निवेशकों को संबोधित भी करेंगे. इस कार्यक्रम में 25 हजार मेहमान शामिल होंगे. वहीं उद्योग जगत के करीबन 3 हजार 903 स्पेशल इनवाइटी और 8046 डेलीगेट्स मौजूद रहेंगे.

राज भवन से सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे

23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में थे जहां उन्होंने कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री खजुराहो से सीधे राजधानी भोपाल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों से बात की. डिनर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसके बाद वे राजभवन पहुंचे. रात्रि विश्राम भी उन्होंने राजभवन में ही किया. प्रधानमंत्री का ये पहला मौका है जब उन्होंने रात्रि विश्राम राज भवन में किया. यहीं से पीएम GIS के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे.

भोपाल की 3 लोकेशन एंटी ड्रोन एरिया घोषित

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर की तीन लोकेशन को एंटी ड्रोन क्षेत्र घोषित किया गया है. इन लोकेशन्स पर ड्रोन और बैलून उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर और श्यामला हिल्स पर ये प्रतिबंध लागू रहेगा. जेट प्लस सिक्योरिटी और SPG के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ने आदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री के दौरे तक ये प्रतिबंध लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: भोपाल की 3 लोकेशन रहेंगी एंटी ड्रोन एरिया, बैलून उड़ाने पर भी रहेगी पाबंदी

ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी होगी

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई कसर ना रहे, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी के लिए ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी सिस्टम होगा. साढ़े 5 हजार जवान तैनात रहेंगे. पहली लेयर में SPG के जवान, दूसरी लेयर में IPS अधिकारी और तीसरी लेयर में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान होंगे. IPS अधिकारियों की संख्या 25 होगी.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, आसान शब्दों में जानें A टू Z सारी जानकारी

कौन-कौन शामिल हो रहा है?

कुमार मंगलम बिरला, गौतम अडाणी, चंद्रशेखरन जैसे उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. इनके अलावा 60 देशों के बिजनेसमैन शामिल होने जा रहे हैं. 5 हजार से ज्यादा निवेशकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ITC लिमिटेड के CMD संजीव पुरी, गोदरेज इंडस्ट्रीज के CMD नादिर गोदरेज, दावत फूड्स के MD अश्विनी अरोड़ा, जेके टायर के CMD रघुपति सिंघानिया, वेल्सपेन वर्ल्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका, बजाज कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बजाज, हिंडाल्को इंडस्ट्री के MD सतीश पई, ग्रासिम इंडस्ट्री के MD एम के अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें