Bhopal: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे से मारपीट, लड़की से बात ना कराने पर आरोपी ने पीटा, मामला दर्ज

Bhopal News: वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वीडियो 22 फरवरी का बताया जा रहा है
Bhopal: State minister Pratima Bagri's nephew Deepraj Bagri beaten up

भोपाल: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी से मारपीट

Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. वीडियो 22 फरवरी का बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो 22 फरवरी का बताया जा रहा है. इसमें एक युवक काली टी शर्ट पहने हुए है जो मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. भोपाल के 6 नंबर मार्केट का ये पूरा मामला है जहां मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी से मारपीट हो रही है.

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, सांची मिल्क को मिलेगी नेशनल लेवल ब्रांडिंग

22 फरवरी की शाम 5 बजे दीपराज और उनकी दो महिला मित्र 6 नंबर मार्केट पर काम से गए थे. दीपराज ने पुलिस को बताया कि वहां आरोपी अरुण का कॉल आया. उसने गालियां देते हुए मिलने का दबाव बनाया. हम पास में ही उससे मिलने गए. जहां आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की. महिला मित्र के साथ बदतमीजी की और धक्का दिया. लोगों ने हमें बचाया, तब आरोपी अरुण अपनी थार जीप में बैठकर फरार हो गया.

पुलिस से शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

दीपराज ने पुलिस से कहा कि आरोपी अरुण ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. वह लगातार युवती से बात ना करने का दबाव बना रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती पहले से एक-दूसरे को जानते हैं.

ज़रूर पढ़ें