Indore: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की, 1365 अल्प्राजोलम की टैबलेट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
4 drugs smugglers arrested

नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार

Indore News: इंदौर में क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है. मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

10 गुना महंगे दामों पर बेचेते थे नशीली दवाएं

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों के पास से एक हजार 365 अल्प्राजोलम की टैबलेट बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान फरहान, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अली, शारदा के रूप में हुई है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पहले तो वो सस्ते दामों में नशीली दवाएं खरीदते थे, इसके बाद 5 से 10 गुना ज्यादा महंगे दामों पर बेचते थे. दवाओं की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली एक बाइक को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: ‘मुझे खेत में जाने के लिए हेलिकॉप्टर दे दीजिए’; जब किसान ने कलेक्टर से कर दी मांग, जानें पूरा मामला

NDPS एक्ट के तहत हुई कार्रवाई


क्राइम ब्रांच को मुखबिरों से नशीली दवाओं की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने प्लान बनाकर तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी.

पूरे शहर में फैला है नशा तस्करी का जाल


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बड़ी संख्या में दूसरे लोग भी गैंग में शामिल हैं. अन्य साथी सस्ते दामों में नशीली दवाओं को उपलब्ध करवाते हैं. इसके बाद गैंग के अन्य लोग इन दवाओं को अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते हैं.

मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई जारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी सामने आ रही है. इसको लेकर इंदौर की क्राइम ब्रांच की शाखा भी सक्रिय हो गई है. शहर के अलग-अलग इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है. जिससे कि शहर में नशा तस्करी पर रोक लगाई जा सके.

ज़रूर पढ़ें