Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट में नीतीश पास, विपक्ष ने किया वॉकआउट, सरकार के पक्ष में पड़े 129 वोट
राजद ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया.
Bihar Floor Test: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 0 वोट पड़े. इससे पहले सदन में सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच तीखी बहस हुई. इससे पहले बिहार राज्य विधानसभा ने अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव के 125 सदस्यों के समर्थन और 112 सदस्यों के विरोध के बाद राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. सीएम नीतीश कुमार की सरकार के बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट से पहले, राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव को बिहार विधानसभा में सरकार के पक्ष में बैठे देखा गया.