220 साल पुराने ऐतिहासिक मेले में शामिल हुए CM मोहन यादव, बुंदेलखंड की धरा पर जनता को दी बड़ी सौगातें

MP News: CM डॉ. मोहन यादव सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित 220 साल पुराने 'रहस मेला' में शामिल हुए है. इस मेले में आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की.
cm_mohan_yadav

सागर में सीएम मोहन यादव

MP News: ‘बुंदेलखंड वीरों की धरती है. वीरों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है.’ ये शब्द मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के हैं. 28 फरवरी को CM मोहन यादव सागर दौरे पर थे. सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाले 220 साल पुराने ‘रहस मेला’ में शामिल हुए. इस मेले का इतिहास 1809 से जुड़ा है, जिसमें कई तरह के आयोजन होते हैं. सागर दौरे के दौरान CM मोहन ने किसान महासम्मेलन (Kisan Maha Sammelan), रहस (Rahas Mela) मेला और पशु मेले (Pashu Mela) का शुभारंभ किया. इससे पहले उन्होंने पीपल घाट स्थित श्री गणेश अष्ट विनायक देव मंदिर में पूजा की. किसान महासम्मेलन में CM ने कई बड़ी घोषणाएं भी की.

220 साल पुराने मेले में शामिल हुए CM मोहन यादव

सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित होने वाला रहस मेले का इतिहास साल 1809 से जुड़ा हुआ है. इस मेले में पशु बाजार लगता है. ऐसे में देश भर से लोग पशु खरीदने के लिए यहां आते हैं. बीते कुछ दशकों में इस मेले में जहां वृहद रूप लिया है, वहीं अब इसके आयोजन में कुछ बदलाव भी हुए हैं. राजा मर्दन सिंह जू देव की नगरी गढ़ाकोटा में आयोजित इस मेले में बुंदेली संस्कृति की छटा देखने को मिलती है. जानकारी के मुताबिक 1809 में इस मेले की शुरुआत स्थानीय राजा वीर बुंदेला महाराज के पौत्र राजा मर्दन सिंह जूदेव ने की थी.

CM मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं

CM मोहन यादव ने किसान महासम्मेलन में कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. उन्होंने कहा कि सरकार अब किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदेगी. अगले साल इस रकम को बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सागर-दमोह रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा. जल्द ही बुंदेलखंड की सुनार नदी को नर्मदा नदी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. पढ़िए सागर के गढ़ाकोटा में CM डॉ. मोहन यादव ने क्या-क्या बड़ी घोषणाएं की.

गेहूं खरीदी को लेकर बड़ी घोषणा

किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने और अन्नदाता को सशक्त बनाने का संकल्प लिए ‘कृषि प्रधान मध्यप्रदेश’ विभिन्न योजनाओं का हाथ थामकर विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस साल किसानों का गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदेगी और अगले साल इसे बढ़ाकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा है. उन्होंने कहा- ‘किसान अगर फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करते हैं, तो सरकार बड़े प्रोजेक्ट पर अनुदान भी देगी. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.’

बुंदेलखंड के किसान जमीन बेचें

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘अगले कुछ सालों में बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी. कोई भी किसान अपनी 1 इंच जमीन भी न बेचे. उन्हें उनकी जमीन का पूरा लाभ मिलेगा और उनकी कृषि समृद्ध होगी.’

बुंदेलखंड के लिए बड़ी घोषणाएं

  • जल्द ही बुंदेलखंड की सुनार नदी को नर्मदा नदी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
  • महाराष्ट्र सरकार से मिलकर भी नदी जोड़ो अभियान प्रारंभ किया जाएगा. बुरहानपुर की ताप्ती नदी को जोड़ा जाएगा.
  • इस आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से सागर-दमोह मार्ग को डबल लाइन कराने की मांग की. इस पर CM मोहन यादव ने पूरी करने की मांग को पूरी करने की बात कही.

ज़रूर पढ़ें