Bhopal की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 20 फीट तक उठी लपटें, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर

Bhopal Industrial Area Fire: भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें 20 फीट तक उठीं
Massive fire breaks out in a chemical factory in Bhopal

भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Bhopal Industrial Area Fire: शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया (Govindpura Industrial Area) की एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयंकर है कि लपटें 20 फीट तक उठ रही हैं. वहीं 5 किमी के एरिया में इस आग का धुआं फैल गया. आग को बुझाने का प्रयास जारी है.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1895778437715083275

CISF के जवान भी मौजूद

फैक्ट्री में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. 10 से 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद अशोका गार्डन पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही CISF के जवान भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Mobile World Congress में भाग लेंगे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारत मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

केमिकल फैक्ट्री जेके रोड के पास स्थित है. इस फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी वजह पता नहीं चल पाई है. वहीं किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. ये आग टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे लगी है. सावधानी बरतते हुए आसपास की दुकानों को खाली करा दिया गया है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. वहीं फैक्ट्री के आसपास लोगों को जाने से रोका जा रहा है. फैक्ट्री के परिसर में खड़ा लोडिंग ऑटो भी जलकर खाक हो गया.

ज़रूर पढ़ें