वायरल ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया पहुंची महाकाल के दरबार, भस्मारती में हुईं शामिल
महाकाल के दरबार पहुंची हर्षा रिछारिया
Harsha Richhariya: तीर्थराज नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Maha kumbh 2025) से ‘सुंदर साध्वी’ के नाम से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) महाकाल के दरबार पहुंची. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुईं. उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की पूजा कर आशीर्वाद लिया. एक दिन पहले हर्षा ने भोपाल के साइबर थाने में उनके नाम से बने फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महाकाल के दरबार पहुंची हर्षा रिछारिया
हर्षा रिछारिया सुबह-सुबह उज्जैन जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन किए. साथ ही वह भस्मारती में भी शामिल हुईं.
साइबर थाने में दर्ज कराई FIR
एक दिन पहले ही भोपाल के साइबर थाने में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से बनाई गई फेक ID के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा- ‘प्रयागराज महाकुंभ से अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जितनी भी फेक आईडी बनी हैं, जो मेरे नाम से फ्रॉड कर रहे हैं. स्कैम भी कर रहे हैं. ऐसे विज्ञापन मेरे नाम से कर रहे हैं जो मैं नहीं करती हूं.’
सुसाइड करने दे चुकी हैं धमकी
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. उसमें उन्होंने रोते हुए अपने परेशानी की वजह बताई. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके पहचान के लोगों ने उनके पुराने वीडियो शेयर किए. अब लोग इस हद तक गिर गए हैं कि AI से उनके फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं. उनकी बदनामी की जा रही है.
वीडियो में आगे भावुक होते हुए उन्होंने कहा था- ‘जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं. किसी भी सुबह अगर यह पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया है, तो सुसाइड नोट में लिखकर जाउंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.’