Satna: सतना में 5 कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड; 50 गाड़ियों में बाराती बनकर आई टीम, कार पर लगा था शादी का स्टीकर

सतना में 5 कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. आयकर की टीम 50 गाड़ियों में रेड मारने पहुंची है.
IT team raids the premises of 5 businessmen of Satna

सतना में 5 कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. आयकर की टीम 50 गाड़ियों में रेड मारने पहुंची है.

Satna IT Raid: आयकर विभाग की टीम ने सतना के 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर की टीम लगभग 50 गाड़ियों में पहुंची. रामा ग्रुप के ठिकानों सहित नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल के ठिकानों पर ये रेड हुई है.

बाराती बन कर आई आयकर की टीम

किसी को रेड का पता ना चले, इसके लिए आयकर की टीम बाराती बनकर आई. आयकर टीम लगभग 50 गाड़ियों से पहुंची और कार पर शादी के स्टीकर लगे थे. वहीं बारात की गाड़ियों से अचानक आयकर विभाग के अधिकारियों के निकलने से हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें: Satna: अमेरिका से भेजा सतना में चोरी होने का अलर्ट; शोर मचाने के बाद भागे चोर; जानें क्या थी तरकीब

दरवाजा बंद किया तो सीढ़ी लगाकर दाखिल हुई टीम

आयकर की टीम सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर छापा मारने पहुंची. इस दौरान कारोबारी ने घर के दरवाजे बंद कर लिए और अधिकारियों के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोल. ऐसे में आयकर की टीम सीढ़ी लगाकर छत के जरिए घर में दाखिल हुई.

इन जगहों पर हुई छापेमारी

सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय, हुंडी कारोबारी रामु अग्रवाल के घर और होटल, सन्तोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज और पान मसाला दुकान, रामकुमार अग्रवाल के घर और प्लाई फैक्ट्री में एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान करोड़ों के बेनामी सौदे और हुंडी के दस्तावेज मिलने की खबर है.

सतना में IT की सबसे बड़ी कार्रवाई

सतना में हुई इतनी बड़ी छापेमारी को लेकर आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक सतना में इस छापेमारी में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अधिकारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सतना में यह आयकर विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

ज़रूर पढ़ें