Shivraj Singh के बेटे कार्तिकेय के सिर पर बंधा ‘सेहरा’, जोधपुर के लिए बारात हुई रवाना
शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय की बारात भोपाल से रवाना हो गई है. सिर पर ‘सेहरा’ बांधकर शिवराज के घर वर निकासी की रस्म हुई. सज-धजकर झूमते-नाचते बाराती जोधपुर के लिए निकल गए हैं. 6 मार्च को अमानत बंसल और कार्तिकेय 7 फेरे लेंगे.
कार्तिकेय के सिर पर बंधा ‘सेहरा’
मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली है. इसके लिए 3 मार्च की शाम को शिवराज सिंह के घर पर वर निकासी से पहले परछिन (परीक्षण), अंगन्यास, रजतमुद्रा, मूसल और अरई का आयोजन किया गया.
6 मार्च को लेंगे 7 फेरे
कार्तिकेय सिंह चौहान 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ 7 फेरे लेंगे. अमानत लिबर्टी शू कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं.
बारात के रवाना होने से पहले कार्तिकेय की मां साधना सिंह ने परंपरागत तरीके से सभी रस्में निभाई.
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा-‘ कार्तिक की वर निकासी के अवसर पर सर्वप्रथम गणेश अंबिका पूजन संपन्न हुआ. तत्पश्चात मंडपांग देवता और आवाहित स्थापित देवताओं की अर्चना की गई. निकासी हेतु परछिन (परीक्षण), अंगन्यास, रजतमुद्रा, मूसल एवं अरई द्वारा किया गया. इससे समस्त अंगों की रक्षा होगी. तिल एवं अक्षत पुंज से कार्तिकेय एवं बारात यात्रा की शुभता हेतु नजर उतारी गई. दिगबन्धन हेतु चारों दिशाओं में खकरियों का प्रक्षेपण किया गया एवं बारात का शुभारंभ रथ के पहिये के नीचे श्रीफल रखकर किया गया.’
ये भी पढ़ें- MP में 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
कार्तिकेय और अमानत की शादी समारोह में उद्योग जगत से लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे. कार्तिकेय और अमानत ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सगाई की थी.
भोपाल और दिल्ली में होगा रिसेप्शन
जोधपुर में शादी के बाद भोपाल और दिल्ली में कार्तिकेय का रिसेप्शन होगा. जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा.