Jhabua: डीजे से प्रतिबंध हटाने के लिए हाईवे पर किया चक्का जाम, पुलिस की गाड़ी पर पथराव, कई लोग घायल

Jhabua News: झाबुआ में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसे लेकर डीजे संचालकों ने बुधवार को इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया
DJ operators in Jhabua blocked the Indore-Ahmedabad highway

झाबुआ में डीजे संचालकों ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे किया चक्काजाम

Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ में डीजे संचालकों ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस और डीजे संचालकों के बीच झड़प हो गई. इस पूरे घटनाक्रम में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

डीजे संचालकों ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

झाबुआ में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसे लेकर डीजे संचालकों ने बुधवार को इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया. इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. मामला शांत होने की जगह और बिगड़ गया. डीजे संचालकों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: Madhaya Pradesh का 9वां टाइगर रिजर्व होगा ‘माधव नेशनल पार्क’, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

डीजे से प्रतिबंध हटाने की मांग की

संचालकों की मांग है कि डीजे बजाने से प्रतिबंध हटाया जाए. लेकिन झाबुआ एसपी ने इससे इंकार कर दिया है. इसे लेकर ही संचालकों ने प्रदर्शन किया. इस मुद्दे को लेकर प्रशासन ने संचालकों को आश्वासन दिया है कि गुरुवार को इस पर चर्चा की जाएगी.

आर्थिक संकट बनी वजह

पूरे जिले में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इस पर डीजे संचालकों का कहना है कि इस वजह से कोई ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. इसी कारण उनकी आय पर प्रभाव पड़ा है. इससे उन्हें घर के खर्च उठाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बोर्ड परीक्षा के कारण लगा प्रतिबंध

डीजे बजाने को लेकर प्रतिबंध इसलिए लगाया क्योंकि एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कत ना हो इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है.

ज़रूर पढ़ें