Madhya Pradesh: कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी, मचा बवाल
कांग्रेस विधायक केशव देसाई
Madhya Pradesh: भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक केशव देसाई (MLA Keshav Desai) को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है कि ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव ने यह धमकी दी है. कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में एपिल हॉस्पिटल में कथित घोटालों का मुद्दा उठाया है. MP विधानसभा का बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) शुरू होने से पहले उन्हें धमकी मिलने से बवाल मच गया है. साथ ही MP PCC चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी सरकार पर हमला बोला है.
कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी
गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. उन्होंने ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है.
PCC चीफ जीतू पटवारी ने बोला हमला
गोहद विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिलने पर PCC चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा-‘मध्य प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. प्रश्न पूछने पर विधायक को ही धमकाया जा रहा है. व्यवस्था अंतर्गत सवाल लगाया है. विधानसभा में सवाल लगाने पर हमारे एक विधायक को अस्पताल संचालक जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले को हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे.’
ये भी पढ़ें- MP में 2500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख
‘आयुष्मान कार्ड घोटाला’
कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में एपिल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से संबंधित प्रश्न लगाया है. उन्होंने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए फर्जीवाड़ा होने की शिकायत मिली थी. ऐसे में उन्होंने प्रश्न उठाए हैं.
सवाल वापस लेने का दबाव
जब से केशव देसाई ने विधानसभा में सवाल लगाया है तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. साथ ही सवाल वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है.
इस मामले को लेकर MP विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि अमित यादव व्यापम घोटाले में भी आरोपी रह चुका है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार उसे संरक्षण दे रही है, जिससे वह खुलेआम धमकियां दे रहा है.
CM मोहन से मिलने का समय मांगा
इस घटना के बाद MLA केशव देसाई ने CM मोहन यादव से मिलने का समय मांगा है, लेकिन अभी तक समय नहीं मिला है.