kartikeya के संगीत में Shivraj Singh और पत्नी ने लूट ली महफिल, VIDEO देखा क्या?
शिवराज सिंह-साधना सिंह
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बड़े बेटे कार्तिकेय (kartikeya) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जोधपुर में बड़े ही धूमधाम से उनकी शादी की रस्में पूरी की जा रही हैं. बुधवार को कार्तिकेय और अमानत की संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. संगीत समारोह में शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के साथ ऐसा डांस किया कि पूरी महफिल ही लूट ली. साथ ही कार्तिकेय और अमानत ने भी खूबसूरत परफॉर्मेंस दी.
शिवराज-साधना का डांस
संगीत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना के साथ ‘तुम्हे और क्या दूं मैं…’ सॉन्ग पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी.
कार्तिकेय-अमानत की खूबसूरत परफॉर्मेंस
‘मेरे माही जितना सोना न कोई होया, न कोई होणा…’ सॉन्ग पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत ने भी प्यारी परफॉर्मेंस दी.
कार्तिकेय-अमानत की शादी
कार्तिकेय और अमानत 6 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी समारोह के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. कार्तिकेय और अमानत की शादी में उद्योग जगत से लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे. कार्तिकेय और अमानत ने पिछले साल 17 अक्टूबर को सगाई की थी.
भोपाल और दिल्ली में होगा रिसेप्शन
जोधपुर में शादी के बाद भोपाल और दिल्ली में कार्तिकेय का रिसेप्शन होगा. जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को भोपाल और 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में रिसेप्शन होगा. बता दें कि अमानत बंसल लिबर्टी शू कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं.
क्या करते हैं कार्तिकेय सिंह चौहान?
कार्तिकेय चौहान ने अमेरिका से पढ़ाई की है. उन्होंने पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री प्राप्त की है. कार्तिकेय साल 2013 से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के बायो में भी BJP कार्यकर्ता लिखा है. बता दें कि कार्तिकेय को शिवराज का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है. उनकी पहचान एक बिजनेसमैन के रूप में भी है. साल 2017 में उन्होंने भोपाल में फूलों की एक दुकान खोली थी.