जिला अस्पताल में लापरवाही की हद! बेड पर लेटे मरीज के पीछे चूहों की फौज कर रही पार्टी
अस्पताल में चूहों की पार्टी!
MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में लोगों के इलाज के लिए बनाए गए जिला अस्पताल में चूहों की फौज की मौज कर रही है. यहां चूहों का आतंक ऐसा मचा हुआ है कि मरीज बेड पर लेटा हुआ और उसके ठीक पीछे चूहों की फौज अपनी पार्टी कर रही है. यही नहीं फ्लोर पर भी चूहे उछलते-कूदते अपनी शान में चल रहे हैं. मंडला जिला अस्पताल से एक वीडियो सामने आया है, जो अस्पताल प्रबंधन द्वारा बुरी तरह बरती जा रही लापरवाही की पोल खोल रहा है.
जिला अस्पताल में चूहों का आतंक
मंडला जिला अस्पताल में चूहों के आतंक का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के परिजन द्वारा बनाया गया है. इस वीडियो में दर्जनों चूहे एक साथ नजर आ रहे हैं. अस्पताल में चूहों की फौज का आतंक इस हद तक बढ़ चुका है कि चूहे मरीजों के बेड में तक नजर आ रहे हैं.
वीडियो आया सामने
मंडला जिला अस्पताल से चूहों की फौज के आतंक का वीडियो सामने आने के बाद से तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कहीं एक साथ कई चूहे नजर आ रहे हैं तो कहीं फ्लोर पर भागते नजर आ रहे हैं.
परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से चूहों के आंतक से निजात दिलाने कि मांग कि है. वहीं, इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के RMO ने बताया कि समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है. जल्द ही मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाया जाएगा.
जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.