दमोह में गाय की हत्या, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, पशुपालन मंत्री बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
दमोह में बुलडोजर एक्शन
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले (Damoh) में एक गाय की हत्या के बाद भारी बवाल मच गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में कुछ लोगों ने एक गाय की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुद पर फायरिंग के भी आरोप लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही शासन-प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया. इस मामले में पशुपालन मंत्री लखन पटेल का भी सख्त बयान सामने आया है.
दमोह में गाय की हत्या
घटना दमोह जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके की है. शुक्रवार सुबह यहां कुछ लोगों ने एक गाय की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गाय गर्भवती थी. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तीन आरोपियों को पकड़ लिया.
संगठन के कार्यकर्ता पर फायरिंग के आरोप
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर फायरिंग की. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में बवाल मच गया. गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया और व्यापारियों से बंद में समर्थन मांगा. इसके बाद दोपहर तक बाजार बंद भी रहा.
पशुपालन मंत्री का सख्त अंदाज
मामला सामने आने के बाद इस पर पशुपालन मंत्री और दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक लखन पटेल का सख्त अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कहा- ‘दमोह में गौ माता की हत्या का मामला अत्यंत दुःखद और निंदनीय है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं, कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
आरोपियों के घर बुलडोजर एक्शन
मामला तूल पकड़ा तो नगरीय प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया. हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन के कुछ ही घंटों बाद दमोह पुलिस ने पकड़े किए गए तीनों आरोपियों के घरों को जमींदोज किया. इसके अलावा जगह-जगह रखे टपरों को भी हटाया गया.
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में लापरवाही की हद! बेड पर लेटे मरीज के पीछे चूहों की फौज कर रही पार्टी
ASP संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. स्पॉट पर ही कुछ लोगों को पकड़ लिया था. बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा.