Bhopal: हमीदिया अस्पताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर्स से मारपीट, परिजनों पर लगा आरोप, पुलिस कर रही जांच

Bhopal News: जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कल रात (शनिवार) 30-40 लोगों ने डॉक्टर्स पर हमला किया. इसकी हम निंदा करते हैं
Attack on doctors in Hamidia hospital

हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hopital) से डॉक्टर्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में 3 डॉक्टर्स को चोट आई है.

क्या है पूरा मामला?

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ICU में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हथियारों से डॉक्टर्स पर हमला कर दिया. ये पूरी घटना शनिवार देर रात 3 बजे की बताई जा रही है. इस हमले में 3 डॉक्टर्स को चोट आई है. इनमें से एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है.

‘निष्पक्ष जांच होनी चाहिए’

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कल रात (शनिवार) 30-40 लोगों ने डॉक्टर्स पर हमला किया. इसकी हम निंदा करते हैं. शासन और प्रशासन से मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हम पिछले 6 महीने से मांग कर रहे हैं कि कार्यस्थल सुरक्षित होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: नहर में नहाने गईं 4 किशोरी डूबीं; एक को बचाया गया, 2 के शव बरामद, तीसरी की तलाश जारी

सीएमओ को लिखा पत्र

इस घटना के बाद डॉक्टर्स ने सीएमओ को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 9 मार्च को डोली बाई नाम के मरीज को मृत घोषित किया गया था. इसके बाद 30-40 लोग आईसीयू वार्ड में आए और जूनियर डॉक्टर्स के साथ मारपीट की.

वीडियो से आरोपियों की तलाश की जा रही है

इस घटना के बाद दो वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वीडियो की बात करें तो इसमें साफ पता चल रहा है कि कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें