Indore: इंदौर हिंसा के 4 आरोपियों पर रासुका; 40 लोगों पर FIR, शहर काजी बोले- गलत कार्रवाई की गई

इंदौर के महू में हिंसा के 4 आरोपियों पर जिला प्रशासन ने रासुका के तहत कार्रवाई की है. जबकि 40 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज की है. भारत के ICC चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता बनने पर जश्न मनाते समय हिंसक झड़प हो गई थी.
NSA on Indore violence accused

इंदौर के महू में हुई हिंसा के मामले में 4 आरोपियों पर रासुका लगा.

Indore Violence: इंदौर के महू में हुई हिंसा के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने 4 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. जबकि 40 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है. मामले में 10 से ज्यादा लोगों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं शहर काजी ने जिला प्रशासन पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

आरोपियों पर पहले दर्ज हैं मुकदमे

महू में हिंसा शामिल आरोपियों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. 12 लोगों पर मारपीट, रंगदारी और बलवा करने के आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के दूसरे दिन भी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी करने वाले आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: MP Weather: दिन गर्म तो रातें सर्द; तापमान 38° पहुंचा, 40 के पार पहुंचने के आसार

काजी बोले- एक पक्ष को बदनाम करने की कोशिश

शहर इमाम मो. जावेद ने कहा, ‘सरकार के कहने पर जिला प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है. ये एक पक्ष को बदनाम करने की कोशिश है.’ साथ ही काजी ने दावा किया है कि ये इलाका प्रतिबंधित है, फिर भी यहां से जुलूस निकाला गया. अगर जुलूस निकालना भी था तो परमिशन लेनी चाहिए थी.’

कलेक्टर बोले- इलाका प्रतिबंधित नहीं

शहर काजी ने इलाके के प्रतिबंधित होने का दावा किया है. वहीं दूसरी कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित नहीं है. कलेक्टर ने बताया, ‘जो लोग वहां से गुजरे वह अलग-अलग टुकड़ों में थे. यह कोई समाज या संस्था का जुलूस नहीं था. इसे जुलूस नहीं कहा जा सकता है और ना ही यह क्षेत्र प्रतिबंधित है.’

भारत की जीत का जश्न मनाने पर हुआ बवाल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के चैंपियन के बाद जश्न मनाने पर इंदौर में हिंसक झड़प हो गई थी. महू में जीत का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. पेट्रोल बम चलाए गए. इतना ही नहीं कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. जामा मस्जिद क्षेत्र के पास से गुजने पर पथराव, कई गाड़ियों में आग लगाई थी.

पथराव के बाद आगजनी

भारत के चैंपियन बनने पर इंदौर में जुलूस निकाला गया. जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार सहित अन्य इलाकों से गुजरा, तो कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जुलूस पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. एक-दूसरे पर पेट्रोल बम फेंके गए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद क्षेत्र में पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था.

दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले

महू में जैसे ही जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा. इस दौरान विशेष वर्ग के लोग इकट्ठा हो गए और धरना देने लगे. तभी जुलूस निकाल रहे लोगों पर पथराव कर दिया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. तभी गुस्साई भीड़ ने मौके पर मौजूद गाड़ियों मे आग लगा दी. साथ ही कुछ दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया.

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

महू में हिंसक झड़प के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज की. साथ ही आंसूगैस के गोले भी छोड़े. इलाके में बिगड़ते माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

ज़रूर पढ़ें