Bhopal: दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए थार चुराई; बोनट पर रखकर केक काटा, कबाड़ी को बेचने गया तो पकड़ा गया
भोपाल में एक शख्स ने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए थार गाड़ी चुरा ली.
Bhopal Bank manager’s car stolen: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखी घटना सामने आई है. एक बदमाश ने अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए SBI के ब्रांच मैनेजर की थार चुरा ली. इसके बाद बोनट पर रखकर बर्थडे केक काटा. लेकिन जब वह कार को बेचने गया तो उसका पर्दाफाश हो गया और पकड़ लिया गया.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला टीटी नगर थाना इलाके का है. यहां SBI के ब्रांच मैनेजर रहे सचिन गोखले का घर है. उनका हाल ही में निधन भी हो चुका है. आरोपी को पता था कि उनका परिवार इंदौर गया हुआ है. घर में कोई नहीं है और गाड़ी खड़ी है. इसका फायदा उठाकर आरोपी एसबीआई कॉलोनी पहुंचा और कार लेकर फरार हो गया. गेटमैन ने जब आरोपी को रोका तो उसने कहा कि परिवार इंदौर गया है, उनको ही गाड़ी देने जा रहा हूं. इसके बाद वह गाड़ी लेकर भाग गया.
ये भी पढ़ें: Holi 2025: MP में होली की धूम; CM मोहन ने किया होलिका दहन, 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ
केयर टेकर का भाई है आरोपी
थार गाड़ी चुराने वाला आरोपी तुलसीराम धिमीरे SBI गेस्ट हाउस के केयर टेकर का भाई है. इसलिए उसे जानकारी थी कि बैंक मैनेजर का परिवार इंदौर गया है और उनकी SUV SBI कॉलोनी में ही खड़ी है. अंदर के कुछ लोग भी उसे जानते थे, इसलिए किसी ने आरोपी पर शक नहीं किया.
कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मनाया बर्थडे
आरोपी तुलसीराम धिमीरे कार चुराने के बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा. यहां उसने अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे केक गाड़ी बोनट पर रखकर ही काटा और अपने दोस्त के साथ पार्टी एंजॉय किया.
कबाड़ी को बेचने गया तो पकड़ा गया
इंदौर में बैंक मैनेजर के परिवार वालों को जब गाड़ी चोरी होने के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने CCTV कैमरों के आधार पर आरोपी की पहचान की. जैसे ही आरोपी तुलसीराम गाड़ी SUV को बेचने के लिए कबाड़ की दुकान पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और अन्य लोगों के चोरी में शामिल होने को लेकर जांच कर रही है.