MP News: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 9 अधिकारियों का किया गया तबादला

Transfer News: जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है. उन्हें 7 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालना होगा
18 IAS and 8 State Administrative Service officers transferred in Madhya Pradesh

फाइल इमेज

Transfer News: मध्य प्रदेश परिवहन ने में बड़ा फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 9 परिवहन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. विपक्ष लगातार विधानसभा से लेकर सड़कों तक परिवहन विभाग में हुए घोटाले के बारे में सवाल उठा रहा है. इसी सरकार ने 9 जिलों के परिवहन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.

7 दिनों में नए कार्यस्थल को ज्वॉइन करना होगा

ट्रांसफर के लिए जो सूची जारी की है उसमें प्रभारी अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शामिल हैं. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है. उन्हें 7 दिनों के भीतर नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार संभालना होगा.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार ने IT को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे, प्रतीकात्मक सोने के बिस्किट लेकर पहुंचे थे

उमंग सिंघार ने परिवहन विभाग से जुड़े सबूत सौंपे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शुक्रवार को आयकर विभाग (Income Tax Departmet) के महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने सौरभ शर्मा केस (Saurabh Sharma Case) और परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिए. इससे पहले सिंघार ने EOW और लोकायुक्त के पास पहुंचकर शिकायत की थी और घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिए थे.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक सोने के बिस्किट लेकर इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस पहुंचे थे. उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा मामले में इनकम टैक्स विभाग से कांग्रेस ने शिकायत की है.उन्होंने आगे कहा कि गोविंद राजपूत और उनके स्टाफ की रजिस्ट्री दी है. दिल्ली में मौजूद प्रॉपर्टी की जानकारी भी IT को दी है.

ज़रूर पढ़ें