MP CG News Live: सीएम मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव बेमेतरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 170 जोड़ों को देंगे आशीर्वाद

MP CG NEWS LIVE: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

madhya-pradesh-chhattisgarh-news-update

MP CG News Live: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम 6 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री आज बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. 170 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल, विधायक दीपेश साहू और विधायक ईश्वर साहू भी मौजूद रहेंगे

दंतेवाड़ा: 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. इन पर आरोप है कि गीदम पुलिस थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से IED लगाया था.

1 of 1
विनय कुशवाहा

भोपाल: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय युवा प्रोफेशनल्स ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया उद्घाटन. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.

विनय कुशवाहा

भोपाल: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में स्थित जंगल में आग लग गई. 6 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद. आग बुझाने में जुटीं. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

विनय कुशवाहा

सुकमा: गोगुंडा के पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में गोगुंडा के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ DRG और CRPF का ऑपरेशन जारी है. इसमें एक हजार से ज्यादा शामिल हैं. मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

विनय कुशवाहा

मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से महंगी होगी रजिस्ट्री

राज्य में एक अप्रैल से रजिस्ट्री महंगी होगी. राजधानी भोपाल में 14 फीसदी और इंदौर में 30% दरें लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है. शनिवार को केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड प्रस्ताव को अंतिम रूप देगा.

विनय कुशवाहा

मंडला: जिले के के बिछिया जनपद के घुटास में स्थित साइन फॉर इंडिया स्कूल के छात्रावास से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां 48 बच्चों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था. मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ. इस स्कूल में ओडिशा और मध्य प्रदेश के मंडला एवं अनूपपुर के बच्चे पढ़ रहे हैं.

रुचि तिवारी

Surajpur News: हत्या के बाद लाश को बोरे में पैक कर फेंका गया

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में युवती की हत्या कर उसके शव को बोरे में पैक किया गया और फेंक दिया गया. मामला भटगांव थाना क्षेत्र के बंद कोयला खदान महान -1 का है. युवती की लाश को खदान के पोखरी में फेंका गया था. पानी में तैरती लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

विनय कुशवाहा

छ्त्तीसगढ़ के 7 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा

इस सीजन में पहली बार प्रदेश के 7 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. रायगढ़, मुंगेली, राजनांदगांव और बेमेतरा में पारा 41 डिग्री रहा. वहीं रायपुर, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें