अजब चोरी की गजब कहानी, पहले पानी पिलाया, दवाई खिलाई, फिर बंदूक की नोक पर लूट लिए लाखों रुपये

Rewa News: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फिंगरप्रिंट भी निकाला जा रहे हैं
representative photo (AI Image)

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

Rewa News: आपने कई बार लूट की वारदात के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन ऐसी लूट शायद ही आपने सुनी होगी कि जिसमें लुटेरों ने कोई ना तो मारपीट ना ही बदतमीजी. बड़े सम्मान के साथ पीड़िता के साथ व्यवहार किया पानी पिलाया, दवाई खिलाई, किसी प्रकार के आप शब्दों का प्रयोग नहीं किया और बंदूक की नोक में लाखों रुपए लूट कर ले गए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रीवा जिले रमकुई में एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें बेटे के दोस्त बनकर आए लुटेरों ने पहले तो घर में अकेले रमाशंकर सिंह तिवारी से उनके बेटे होने की बात कही. उसके बाद पानी पीने के बहाने घर के अंदर आ गए. बंदूक की नोक पर पूरी घटना को अंजाम दिया.

डरे हुए व्यक्ति से पहले सारी जानकारी ली, उसके बाद पीड़ित की तबीयत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने पानी भी पिलाया. इसके साथ में दवाई खाने के लिए भी कहा सबसे बड़ी बात की आरोपी किसी प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग भी नहीं कर रहे थे. पीड़ित के साथ अंकल कह कर बात भी किया. यूपीआई, फोनपे का पासवर्ड पूछ कर कहा कि एक झटके में सारे पैसे निकल जाएंगे लेकिन हम पैसे लेने नहीं आए हैं. जाते-जाते भगवान की कसम खिलाई और कहा कि किसी को बताना नहीं साथ में पीड़ित को कहा कि मुझे सामने तक छोड़ने भी चलो लेकिन जब पीड़ित ने मना किया.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में नवरात्र पर्व की धूम, बगलामुखी मंदिर में की जा रही विशेष पूजा-अर्चना, भक्त ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया आधा किलो सोने का मुकुट

लुटेरों ने रिसीव किया पार्सल

पीड़ित ने लूटेरों से कहा कि अगर आपको मारना है तो आप मुझे यही मार दीजिए. लेकिन वहां मैं नहीं जाऊंगा तो बाहर से ताला बंद करके चले गए. पड़ोसी बताते हैं कि एक पार्सल उनके घर का रखा हुआ था तो जब एक छोटा बच्चा देने गया तो आरोपियों ने ही पार्सल को रख लिया और बच्चे को डांट कर भाग भी दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फिंगरप्रिंट भी निकाला जा रहे हैं. अब देखना होगा कि कब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ज़रूर पढ़ें