MP-CG News Highlights: कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने 5,800 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं का किया भूमिपूजन, सीएम बोले- बदलते दौर का एमपी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 10 सड़क परियोजनाओं का किया भूमिपूजन
MP CG News Highlights: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश धार जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने यहां 5,800 करोड़ रुपये की लागत की 10 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया. उन्होंने बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण किया. धार जिले के बदनावर में 1 हजार 352 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस फोरलेन का निर्माण भारत माला परियोजना के तहत किया गया है. इससे गुजरात और राजस्थान तक पहुंच आसान होगी.
बदलते दौर का एमपी- सीएम
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये बदलते दौर का एमपी है. आज जिस तरह से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने सड़कों का काला अतीत खत्म कर दिया है. ये काम बीजेपी सरकार ने कर दिखाया है. बदनावर-उज्जैन फोरलेन बनने से गुजरात के साथ अन्य राज्यों के लिए आने-जाने में आसानी होगी. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, महिला एवं बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुर शामिल हुए.